लखनऊ की लड़कियां फाइनल में, अब गोरखपुर से होगी टक्कर

0
352

लखनऊ। लखनऊ की लड़कियों ने 22वीं यूथ यूपी बास्केटबॉल चैंपियनशिप में दमदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में इंट्री से खिताब के लिए मजबूत दावेदारी कर दी।

22वीं यूथ यूपी बास्केटबॉल चैंपियनशिप

बरेली के मानस स्थली रेजिडेंटल स्कूल के बास्केटबॉल कोर्ट पर लखनऊ ने बालिका वर्ग के सेमीफाइनल में वाराणसी को रोमांचक मुकाबले में 49-45 अंक से मात दी।

मिस्बाह आबिदी को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला

टीम की जीत में मिस्बाह आबिदी कई शानदार मूव बनाए हुए निर्णायक 12 अंक जुटाए तो कई प्वाइंट जुटाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मिस्बाह आबिदी को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।

इसके अलावा लखनऊ की जीत में सुब्रता सिंह ने 14, रेशमा ने 10 और नव्या सिंह ने 9 अंक जुटाए। लखनऊ की टीम की अब खिताब के लिए गोरखपुर से भिड़ंत होगी।

ये भी पढ़ें : लखनऊ की बालिका टीम क्वार्टर फाइनल में, बालकों की अंतिम 16 में इंट्री

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here