लखनऊ। अमेजिंग ओरिजिन्स ने लखनऊ गोल्फ लीग 2025 के तीसरे संस्करण के उद्घाटन मैच में मुलिगेटरस के खिलाफ 3-2 की रोमांचक जीत से शुरुआत की।
लखनऊ गोल्फ क्लब में आयोजित लीग का उद्घाटन उत्तर प्रदेश सरकार के प्रमुख सचिव (गृह) संजय प्रसाद ने किया।
इस मौके पर अध्यक्ष डॉ. सुभाष चंद्रा आईपीएस (सेवानिवृत्त), कैप्टन आरएस नंदा और सचिव रजनीश सेठी भी मौजूद रहे। दिन के दूसरे मैच में फेयरवे टाइगर्स व जी एस एक्सप्रेस के बीच मुकाबला 2.5-2.5 अंक से बराबरी पर छूटा।
ये भी पढ़े : स्पीड चार्जर्स खिताब बचाने को तैयार, 12 टीमों में होगी जोरदार टक्कर