लखनऊ। स्पीड चार्जर्स ने लखनऊ गोल्फ लीग के सीजन-2 का खिताब अपने नाम किया। बेस्ट ऑफ फाइव मुकाबलों में दोनों टीमों के 2.5-2.5 अंकों से बराबरी पर रहने के बाद प्ले ऑफ का सहारा लिया गया जिसमें स्पीड चार्जर्स ने आईपीएल वॉरियर्स को 3.5-2.6 से पराजित कर खिताब जीत लिया।
प्ले आफ में आईपीएल वॉरियर्स को 3.5-2.5 से दी शिकस्त
वहीं तीसरे स्थान के मुकाबले में शालीमार स्ट्राइकर ने दबंड डेयरडेविल्स को 3.5-2.5 से शिकस्त दी। रविवार को लखनऊ गोल्फ क्लब में खेले गए खिताबी मुकाबले में पहला एकल मैच स्पीड चार्जर्स के शिव सागर सिंह और आईपीएल के अवधेश प्रताप सिंह के बीच बराबर रहा।
अगले एकल में स्पीड चार्जर्स के सिद्धार्थ आहूजा ने आईपीएल वॉरियर्स के विकास टंडन को हराकर स्कोर 1.5-.5 कर दिया। इसके बाद गले दो युगल में आईपीएल वॉरियर्स के विक्रम सब्बरवाल और टीपी पाठक एवं विश्वास स्वरूप अग्रवाल और नितिन खन्ना की जोड़ियों ने जीत दर्ज की और स्कोर 1.5-2.5 कर दिया।
पांचवें मैच में स्पीड चार्जर्स के अमन टंडन और सुशांत मिश्रा की जोड़ी ने आईपीएल के संदीप दास और अनूप कुमार की जोड़ी को हराकर स्कोर 2.5-2.5 कर दिया। इसके चलते प्ले ऑफ का सहारा लिया गया। इसमें स्पीड चार्जर्स के भरत थापर और सिद्धार्थ ने आईपीएल के विश्वास स्वरूप और संदीप दास को हराकर टीम को खिताब दिलाया।
ये भी पढ़ें : लखनऊ गोल्फ लीग-2024 में दिखा गोल्फरों का लचीलापन
फाइनल स्कोर कार्ड :
- स्पीड चार्जर्स ने आईपीएल वॉरियर्स को 3.5–2.5 से हराया
- पहला एकल : स्पीड चार्जर्स के शिवा सागर सिंह और आईपीएल के अवधेश प्रताप सिंह के बीच ड्रा
- दूसरा एकल : स्पीड चार्जर्स के सिद्धार्थ आहूजा ने आईपीएल के विकास टण्डन को हराया
- तीसरा युगल : आईपीएल के विक्रम सब्बरवाल और टीपी पाठक ने स्पीड चार्जर्स के भरत थापर और पवन सागर को हराया
- चौथा युगल : आईपीएल के विश्वास स्परूप और नितिन खन्ना ने स्पीड चार्जर्स के दिविज नारायण और जावीद अहमद को हराया
- पांचवां युगल : स्पीड चार्जर्स के अमन टंडन और सुशांत मिश्रा ने आईपीएल के संदीप दास और अनूप कुमार को हराया
- फ्ले ऑफ युगल: स्पीड चार्जर्स के भरत थापर और सिद्धार्थ आहूजा ने आईपीएल के विश्वास स्वरूप अग्रवाल और संदीप दास को हराया