लखनऊ हॉकी लीग 7 अगस्त से, पुरुष व महिला वर्ग में इन टीमों के बीच खेले जाएंगे मुकाबले

0
527
फाइल फोटो : साभार सोशल मीडिया
फाइल फोटो : साभार सोशल मीडिया

लखनऊ। लखनऊ के हॉकी खिलाड़ियों को मौका देने के लिए लखनऊ हॉकी लीग एक बड़ा प्लेटफार्म साबित हो रहा है। ये खिलाड़ी अब 7 अगस्त से शुरू हो रही लखनऊ पुरुष व महिला सीनियर हॉकी लीग में विभिन्न टीमों की ओर से अपने खेल का कमाल दिखाते नजर आएंगे।

इस बारे में लखनऊ हॉकी के सचिव अविनाश श्रीवास्तव ने बताया कि लखनऊ हॉकी लीग इस बार 7 अगस्त से गोमतीनगर विजयंतखंड स्थित मो.शाहिद सिंथेटिक हॉकी स्टेडियम में खेली जाएगी। लगभग एक माह चलने वाली इस लीग का फाइनल दो सितंबर को होगा।

ये भी पढ़ें : सर्वाधिक 40 स्वर्ण पदक के साथ उत्तर प्रदेश ने जीती ओवरऑल चैंपियनशिप

पुरुषों में लीग व सुपर लीग दो वर्गो में मुकाबले होंगे। सुपर लीग राउंड में पिछले साल की शीर्ष चार टीमों को प्रवेश दिया गया है। इसमें गत विजेता स्पोर्ट्स हास्टल, उपविजेता एसएसबी सहित सेमीफाइनलिस्ट साई व गुरू गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज की टीमें होंगी।

वहीं लीग राउंड में पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ, केडी सिंह बाबू सोसायटी, नार्दन रेलवे लखनऊ डिवीजन, गुरू गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज बी टीम व इस्लामिया कॉलेज सहित पांच टीमें भाग लेंगी।

उन्होंने बताया कि लीग दौर की शीर्ष दो टीम सुपर लीग के लिए क्वालीफाई करेंगी। सुपर लीग में 6 टीमों के बीच मुकाबले होंगे। दूसरी ओर महिला वर्ग में राउंड रॉबिन लीग के आधार पर 4 टीमों के बीच मुकाबले होंगे। ये टीमें स्पोर्ट्स हास्टल, एसएसबी, साई, शांति फाउंडेशन होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here