लखनऊ। एनआर लखनऊ डिवीजन ने लखनऊ हॉकी लीग में गुरुवार को खेले गए रोमांचक मुकाबले में इस्लामिया कॉलेज को 3-2 से मात दी। गोमतीनगर विजयंत खंड स्थित मो.शाहिद सिंथेटिक हॉकी स्टेडियम में खेले गए मैच में गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज बी और लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट के बीच खेला गया मैच 1-1 से ड्रा रहा।
स्पोर्ट्स कॉलेज बी और लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट का मैच 1-1 से ड्रा
एनआर बनाम इस्लामिया कॉलेज के बीच मैच में गौरव भारद्वाज ने खेल के 10वें मिनट में ही गोल दाग एनआर का 1-0 से बढ़त दिला दी। जवाब में इस्लामिया कॉलेज ने तब मैच में बराबरी हासिल की जब आकाश ने 23वें मिनट में मिले पेनाल्टी कार्नर को गोल में बदला।
इसके बाद एनआर ने मैच में रणनीति बदलते हुए अपनी पकड़ बना ली और विरोधी टीम को गोल करने के खास मौके नहीं दिए। एनआर से प्रेम ने 32वें मिनट में गोल दागा।
फिर गौरव भारद्वाज ने 52वें मिनट में अपना दूसरा व टीम का तीसरा गोल दागा। दूसरी ओर इस्लामिया कॉलेज को 60वें मिनट में पेनाल्टी कार्नर मिला जिस पर आतिफ ने गोल दाग कर स्कोर 3-2 कर दिया लेकिन वो सिर्फ हार का अंतर कम कर सके।
दूसरी ओर गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज बी और लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट के बीच खेला गया मैच रोमांचक मुकाबले के बाद 1-1 से बराबरी पर छूटा। मैच के पहले क्वार्टर में दोनों ही टीमें कोई गोल नहीं कर सकी। दूसरे क्वार्टर में स्पोर्ट्स कॉलेज बी से अरुण पाल ने खेल के 18वें मिनट में गोल दागा।
ये भी पढ़ें : लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट ब्लू और इस्लामिया कॉलेज को मिली जीत
हालांकि लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट ने तीसरे क्वार्टर में ही बराबरी हासिल कर ली। पुलिस की टीम ने बराबरी का गोल अनवारुल्लाह ने दागा जिन्होंने टीम को 37वें मिनट में मिले पेनाल्टी कार्नर पर सफल शॉट खेला। इसके बाद चौथे क्वार्टर में दोनों ही टीमें गोल नहीं कर सकी और मैच ड्रा पर पूरा हुआ।
लीग में शुक्रवार को रेस्ट रहेगा। अब शनिवार को लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट बनाम एनआर और केडी सिंह बाबू सोसायटी बनाम इस्लामिया कालेज के बीच टक्कर होगी।