लखनऊ। गत विजेता साई और उपविजेता स्पोर्ट्स हास्टल सहित कुल 10 टीमें लखनऊ बालक व बालिका सीनियर हॉकी लीग में इस बार चुनौती पेश करेंगी। लीग के मुकाबले आगामी 7 अगस्त से 2 सितंबर तक पद्मश्री मो.शाहिद सिंथेटिक हॉकी स्टेडियम गोमती नगर लखनऊ में खेले जाएंगे।
लखनऊ हॉकी के सचिव अविनाश श्रीवास्तव ने बालक वर्ग में लीग व सुपर लीग के आधार पर खेली जायेगी।
इसमें सुपर लीग में पांच टीमों गत विजेता साई, उपविजेता स्पोर्ट्स हास्टल, गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज ए, यूपी पुलिस व स्पोर्ट्स कॉलेज बी को प्रवेश दिया गया है।
ये भी पढ़ें : क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ लखनऊ का सम्मान समारोह आयोजित
वहीं लीग राउंड में नार्दन रेलवे पुलिस लखनऊ डिवीजन, केडी सिंह बाबू सोसाइटी, 60 इंजीनियर आर्मी, गुरू गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज बी व केडी सिंह बाबू स्टेडियम ट्रेनीज को प्रवेश दिया गया। लीग दौर की शीर्ष टीम को सुपर लीग में जगह मिलेगी जो 6 टीमों के बीच खेली जायेगी।
वहीं बालिका वर्ग में राउंड राबिन लीग आधार पर होने वाले मुकाबले में 5 टीमों ने खेलने की पुष्टि की है। यह टीमें साई ए, स्पोर्ट्स हास्टल, यूपी पुलिस, शांति फाउंडेशन, एसएआईबी है।