लखनऊ। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के चुनावों में निधिपति सिंघानिया को पुन: अध्यक्ष चुन लिया गया। दूसरी ओर सचिव के पद पर प्रेम मनोहर गुप्ता व कोषाध्यक्ष सचिन आनंद शुक्ला चुने गए।
बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला की मौजूदगी में हुई यूपीसीए की वार्षिक आमसभा में नए पदाकारियों ने कार्यभार ग्रहण कर लिया। वहीं इन चुनावों में लखनऊ ने भी अपनी मजबूत धमक दर्ज कराई है और शहर के करीब 9 क्रिकेट प्रशासकों को यूपीसीए की विभिन्न उपसमितियों में जगह मिली है।
पूर्व रणजी क्रिकेटर कमलकांत कनौजिया पुरुष जूनियर चयन समिति के चेयरमैन
इनमें सीएएल के कार्यकारिणी सदस्य पूर्व रणजी क्रिकेटर कमलकांत कनौजिया पुरुष जूनियर चयन समिति के चेयरमैन बने है तो सीएएल के जूनियर चयनकर्ता अभिनव दीक्षित व रत्नेश मिश्रा को क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी का सदस्य बनाया गया है।
अभिनव दीक्षित व रत्नेश मिश्रा बने क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी के सदस्य
इसके साथ ही क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ (सीएएल) के अध्यक्ष डॉ. नवनीत सहगल अब यूपीसीए की महिला क्रिकेट संचालन परिषद के अध्यक्ष बनाए गए है। दूसरी ओर सचिव केएम खान को यूपीसीए सलाहकार समिति का संयोजक तथा जिला शिकायत निवारण समिति का सदस्य बनाया गया है।
सीएएल के संयुक्त सचिव एसपी सिंह अब अंपायर समिति के संयोजक होंगे। वहीं प्रियंका शैली यूपीसीए के महिला क्रिकेट संचालन परिषद की अध्यक्ष होंगी, जिनके साथ श्वेता सिंह को संचालन परिषद का सदस्य बनाया गया है जबकि फैसल अल्वी यूपीसीए की विकलांग क्रिकेट समिति के अध्यक्ष होंगे।
बात अगर यूपीसीए के चुनावों की करें तो उसकी चुनी हुई कार्यकारिणी इस प्रकार हैं:-
अध्यक्ष : निधिपति सिंघानिया, उपाध्यक्ष : राकेश मिश्रा, सचिव : प्रेम मनोहर गुप्ता, संयुक्त सचिव ओमर मुस्तफा हसन, कोषाध्यक्ष : सचिन आनंद शुक्ला, गवर्निंग काउंसिल के सदस्य डा.संजय कपूर व संजीव कुमार सिंह।

एपेक्स काउंसिल के सदस्य : सिद्धार्थ सिंह, सुनीइल जोशन, करन पाल सिंह, लक्ष्य राज त्यागी, सिद्धार्थ प्रसाद, मनीष चौहान, सैफउद्दीन, सुरेंद्र पाल सिंह, लतीफ उर रहमान, सक्षम मिश्रा व उमैर अहमद। यूपीटी-20 लीग चेयरमैन : संजय कपूर।
ये भी पढ़ें : युवा क्रिकेटरों के लिए फिर खुला बड़ा मंच, बीबीडी सी डिवीजन लीग 3 नवंबर से













