लखनऊ। मेजबान लखनऊ और मऊ ने ओपन सीनियर प्रदेश स्तरीय आमंत्रण पुरुष हैंडबॉल प्रतियोगिता में लीग मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन करते हुए पूल में सर्वोच्च स्थान के साथ सेमीफाइनल में स्थान सुरक्षित किया।
ओपन सीनियर प्रदेश स्तरीय आमंत्रण पुरुष हैंडबॉल प्रतियोगिता
उत्तर प्रदेश खेल निदेशालय व क्षेत्रीय खेल कार्यालय लखनऊ के तत्वावधान में केडी सिंह बाबू स्टेडियम स्थित भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी बहुउद्देश्यीय हाल में आयोजित इस प्रतियोगिता में लखनऊ चार जीत के साथ पूल बी में शीर्ष पर रहा जबकि अमेठी हास्टल की टीम तीन जीत के साथ दूसरे स्थान पर रहते हुए सेमीफाइनल में पहुंची।
पूल ए में मऊ ने तीन जीत के साथ शीर्ष पर और गोरखपुर ने दो जीत के साथ दूसरे स्थान पर रहते हुए अंतिम चार में स्थान सुरक्षित किया।
दूसरे दिन खेले गए लीग मुकाबलों में लखनऊ ने मुजफ्फरनर को 20-12 से हराया। वहीं गोरखपुर ने अयोध्या को 28-17 से, मऊ ने बुलंदशहर को 18-17 से और अमेठी हास्टल ने वाराणसी को 14-10 से शिकस्त दी।
ये भी पढ़ें : लखनऊ की जीत से शुरुआत, अमेठी को 19-12 से दी शिकस्त
प्रतियोगिता में सोमवार को सुबह के सत्र में सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। पहला सेमीफाइनल लखनऊ व गोरखपुर के मध्य सुबह नौ बजे से और दूसरा सेमीफाइनल मऊ व अमेठी हास्टल के मध्य सुबह 10 बजे से खेला जाएगा।
सेमीफाइनल की विजेता टीमों के बीच फाइनल मैच दोपहर 2:30 बजे से खेला जाएगा। प्रतियोगिता के समापन व पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि खेल निदेशक डा.आरपी सिंह के करकमलों द्वारा विजेता व उपविजेता टीमों को सम्मानित किया जाएगा।