गाजियाबाद : गाजियाबाद में चल रही 3×3 सीनियर स्टेट बास्केटबॉल चैंपियनशिप में लखनऊ की पुरुष टीम ने दमदार प्रदर्शन करते हुए दो शानदार जीत के साथ फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।
क्वार्टर फाइनल मुकाबले में लखनऊ जिले ने हाथरस को 19-15 से हराकर कड़े मुकाबले में जीत हासिल की। टीम ने इस लय को सेमीफाइनल में भी बरकरार रखा, जहाँ उन्होंने एक बेहद रोमांचक और ऊर्जा से भरपूर मैच में मेजबान टीम गाजियाबाद को 20-16 से मात दी।
लखनऊ जिले की टीम, जिसमें पुलकित सचदेवा, अश्विनी गुप्ता, विजय परमार और अर्जुन पांडेय शामिल हैं, ने पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन तालमेल, गति और जुझारू जज्बा दिखाया।
विशेष रूप से विजय परमार और अर्जुन पांडेय का प्रदर्शन शानदार रहा, जिन्होंने महत्वपूर्ण मौकों पर अहम अंक जुटाए और रक्षात्मक खेल में भी अपना दमखम दिखाया।
इन लगातार जीत के साथ, लखनऊ जिले का मुकाबला अब फाइनल में अलीगढ़ से होगा। टीम अब चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम करने के इरादे से मैदान में उतरेगी।
ये भी पढ़ें : राजस्थान पर रोमांचक जीत के साथ यूपी पुरुष बास्केटबाल टीम ने रचा इतिहास









