लखनऊ। लखनऊ के खिलाड़ियों ने यूपी स्टेट सब जूनियर, कैडेट, जूनियर कराटे चैंपियनशिप-2025 के दूसरे दिन नौ स्वर्ण पदक जीतकर अपना दबदबा कायम रखा। वहीं गौतमबुद्ध नगर के खिलाड़ियों ने तीन और वाराणसी के खिलाड़ियों ने दो स्वर्ण पदक अपने नाम किए।
यूपी स्टेट सब जूनियर, कैडेट, जूनियर कराटे चैंपियनशिप-2025
कराटे एसोसिएशन ऑफ यूपी के तत्वावधान में कराटे एसोसिएशन ऑफ लखनऊ द्वारा चौक स्टेडियम स्थित लालजी टंडन बहुउद्देश्यीय हाल में आयोजित चैंपियनशिप के दूसरे दिन लखनऊ के वेदांत सिंह, विवान आहूजा, इशिता, रूद्र आहूजा, साहिल यादव, अरहम खान, अनंत कुमार, अग्रिम दक्ष व अंश लोधी ने स्वर्णिम सफलता हासिल की।
दूसरे दिन गौतमबुद्ध नगर ने तीन व वाराणसी ने जीते दो स्वर्ण
लखनऊ ने दूसरे दिन नौ स्वर्ण, 1 रजत व 4 कांस्य पदक जीते और अब तक 14 स्वर्ण, 3 रजत व 7 कांस्य सहित कुल 24 पदक के साथ तालिका में सबसे आगे चल रहा है। दूसरी ओर गौतमबुद्ध नगर ने 3 स्वर्ण, 4 रजत व 4 कांस्य और वाराणसी ने 2 स्वर्ण, 2 रजत व 2 कांस्य पदक जीते।
दूसरे दिन खेली गई स्पर्धाओं के परिणाम इस प्रकार हैं:-
कैडेट बालक कुमिते (70 किग्रा से अधिक) में कानपुर के आर्यन शर्मा ने स्वर्ण, प्रयागराज के नरेंद्र ने रजत एवं गाजियाबाद के कुशाग्र व बांदा के अंशुमान ने कांस्य पदक जीते। जूनियर बालक कुमिते (50 किग्रा से कम) में लखनऊ के वेदांत सिंह ने स्वर्ण, लखनऊ के यश सिंह ने रजत एवं बलिया के आदर्श तिवारी व प्रयागराज के सुजांत यादव ने कांस्य पदक जीते।
जूनियर बालक कुमिते (61 किग्रा से कम) में लखनऊ के विवान आहूजा ने स्वर्ण, गौतमबुद्ध नगर के अजीत ने रजत एवं वाराणसी के सुजीत प्रताप सैनी व क्षितिज कुमार ने कांस्य पदक जीते। कैडेट बालिका कुमिते (61 किग्रा से कम) में लखनऊ की इशिता ने स्वर्ण, अलीगढ़ की लक्षिता ने रजत एवं गौतमबुद्ध नगर की दिव्यांशी व कानपुर की सिद्धि ने कांस्य पदक जीते।
कैडेट बालिका कुमिते (61 किग्रा से अधिक) में गौतमबुद्ध नगर की शिवानी सिंह ने स्वर्ण, मेरठ की रिधिका ने रजत एवं लखनऊ की जन्नत व गाजियाबाद की तनीषा ने कांस्य पदक जीते। कैडेट बालक कुमिते (45 किग्रा से कम) में वाराणसी के अलख यादव ने स्वर्ण, बुलंदशहर के तुषार ने रजत एवं गौतमबुद्ध नगर के सूरज यादव व नैतिक ने कांस्य पदक जीते।
कैडेट बालक कुमिते (63 किग्रा से कम) में वाराणसी के विराट गुप्ता ने स्वर्ण, मथुरा के सिद्धार्थ ने रजत एवं मेरठ के अभिनव व रायबरेली के युवराज ने कांस्य पदक जीते। सब जूनियर बालक 8 साल कुमिते (20 किग्रा से कम) में गौतमबुद्ध नगर के आशुतोष ने स्वर्ण, गौतमबुद्ध नगर के शौर्य कुमार ने रजत एवं प्रयागराज के अक्षत राय ने कांस्य पदक जीते।
सब जूनियर बालक 11 साल कुमिते (30 किग्रा से कम) में लखनऊ के रूद्र आहूजा ने स्वर्ण, प्रयागराज के आर्यन शर्मा ने रजत एवं लखनऊ के रवि व गौतमबुद्ध नगर के अभिषेक चौहान ने कांस्य पदक जीते।
सब जूनियर बालक 11 साल कुमिते (35 किग्रा से कम) में गौतमबुद्ध नगर के विहान आहूजा ने स्वर्ण, कानपुर के अनमोल पाल ने रजत एवं गोण्डा के तनिष पटेल व बुलंदशहर के भव्य कौशिक ने कांस्य पदक जीते।
सब जूनियर बालक 9 साल कुमिते (35 किग्रा से कम) में लखनऊ के साहिल यादव ने स्वर्ण, वाराणसी के अमन प्रताप ने रजत एवं शामली के वीर वर्मा व मथुरा के रूद्र अशोक ने कांस्य पदक जीते।
सब जूनियर बालक 13 वर्ष कुमिते (65 किग्रा से कम) में लखनऊ के अंश लोधी ने स्वर्ण, वाराणसी के प्रिंस राज ने रजत एवं रायबरेली के दिव्यांशु व लखनऊ के फल्लाह उल उस्मानी ने कांस्य पदक जीते।
सब जूनियर बालक 13 साल कुमिते (60 किग्रा से कम) में गाजियाबाद के हर्ष बैसला ने स्वर्ण, गोरखपुर के वाई.पाण्डेय ने रजत एवं मेरठ के लव कुमार व देवरिया के आलोक ने कांस्य पदक जीते।
सब जूनियर बालक 12 साल काता में लखनऊ के अरहम खान ने स्वर्ण व गौतमबुद्ध नगर के कृष ने रजत एवं लखनऊ के एकांश व रायबरेली के ईशान ने कांस्य पदक जीता।
सब जूनियर बालक 11 साल कुमिते (45 किग्रा से कम) में लखनऊ के अनंत कुमार ने स्वर्ण, गाजियाबाद के आद्विक त्यागी ने रजत एवं सीतापुर के आरुष सिंह व बांदा के आरव कृष्णा ने कांस्य पदक जीते।
सब जूनियर बालक 12 साल कुमिते (40 किग्रा से कम) में लखनऊ के अग्रिम दक्ष ने स्वर्ण, रायबरेली के एस.सिंह ने रजत एवं बलिया के आलोक प्रसाद व दीपक ने कांस्य पदक जीते।
ये भी पढ़ें : लखनऊ की शानदार शुरुआत, पहले दिन जीते पांच स्वर्ण