लखनऊ स्पोर्ट्स क्लब ने जीती वर्षा क्रिकेट ट्रॉफी

0
33

लखनऊ। मैन ऑफ द मैच विशेष चतुर्वेदी की शानदार गेंदबाजी 14 रन पर पांच विकेट की मदद से लखनऊ स्पोर्ट्स क्रिकेट क्लब ने वर्षा ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच में बुल्स क्रिकेट क्लब को 7 विकेट से पराजित कर चैंपियन बनने का श्रेय हासिल किया।

उत्तर रेलवे स्टेडियम पर पहले बल्लेबाजी करते हुए बुल्स क्रिकेट क्लब ने 18.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 109 रन बनाए। आयुष ने 52 अमन अंसारी ने 22 तथा लवनीश कुमार ने 25 रनों का योगदान दिया।

लखनऊ स्पोर्ट्स क्लब की ओर से विशेष चतुर्वेदी ने पांच तथा शौर्य सिन्हा और आयुष्मान तिवारी ने दो-दो विकेट लिया जवाब में लखनऊ स्पोर्ट्स क्रिकेट क्लब ने 14 ओवर में तीन विकेट पर 111 रन बना लिए।

सरल डांगी ने नाबाद 52 तथा महादेव ने नाबाद 36 रनों का योगदान दिया। बुल्स क्लब की ओर से आकाश सरकार ने दो तथा लवनीश कुमार ने एक विकेट लिया।

सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज सरल डांगी, गेंदबाज शौर्य सिन्हा तथा इमेजिंग प्लेयर आरोही विश्वकर्मा व महादेव को घोषित किया गया। प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि डॉक्टर प्रवीण कुमार श्रीवास्तव बलरामपुर हॉस्पिटल एवं कीर्ति प्रकाश मिश्रा एवं डॉक्टर नेहा त्रिपाठी ने संयुक्त रूप से किया।

ये भी पढ़ें : लखनऊ स्पोर्ट्स क्रिकेट क्लब ने जीती राज दुआ स्मारक क्रिकेट प्रतियोगिता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here