लखनऊ। लखनऊ स्पोर्ट्स कॉलेज की टीम ने जिला फुटबॉल लीग-2023 में बुधवार से शुरू हुए नॉकआउट मुकाबलों में जीत दर्ज करते हुए क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी। चौक स्टेडियम में खेली जा रही लीग में आज पहले प्री क्वार्टर फाइनल में लखनऊ स्पोर्ट्स कॉलेज ने कालिंदी एफसी को 2-0 गोल से हराया।
जिला फुटबॉल लीग-2023
दूसरे प्री क्वार्टर फाइनल में लखनऊ यूथ एफसी ने टाईब्रेकर तक चले रोमांचक मुकाबले में डीसीए एफसी को 5-4 से हराते हुए अंतिम आठ में जगह बनाई। आज लखनऊ स्पोर्ट्स कॉलेज ने कालिंदी एफसी के खिलाफ शुरुआत में ही बढ़त हासिल कर ली।
कॉलज की टीम से शाहिद अहमद ने खेल के तीसरे मिनट में ही प्रतिद्वंद्वी गोलकीपर को छकाते हुए ऐसा करारा शॉट खेला कि गेंद सीधे गोलपोस्ट अंदर चली गयी।
इसके बाद सातवें मिनट में साहिल सिद्दीकी ने साथी खिलाड़ी से मिले पास पर गोल दागकर टीम को 2-0 से आगे कर दिया। दूसरी ओर पिछड़ने के बाद कालिंदी एफसी की टीम ने रणनीति बदली और डिफेंस पर खास फोकस किया जिसके चलते विरोधी टीम के खिलाड़ी पूरे मैच में गोल दाग नही सके।
ये भी पढ़ें : जिला फुटबाल लीग में बुधवार से शुरू होंगे नाकआउट मुकाबले
वहीं कालिंदी एफसी के खिलाड़ियों ने कई शानदार मूव बनाए लेकिन काफी मशक्कत के बावजूद लखनऊ स्पोर्ट्स कॉलेज के डिफेंस को भेद नहीं सके। अंत में लखनऊ स्पोर्ट्स कॉलेज ने 2-0 की जीत से अगले दौर में जगह बना ली।
दूसरे प्री क्वार्टर फाइनल में लखनऊ यूथ एफसी ने टाईब्रेकर में डीसीए एफसी को 5-4 से हराया। डीसीए एफसी से रूशील ने 11वें मिनट में गोल दागा।
जवाब में लखनऊ यूथ एफसी ने 13वें मिनट में अली के गोल से मैच में बराबरी कर ली। इसके बाद निर्धारित समय में कोई गोल नहीं हो सका। फिर मैच का परिणाम जानने के लिए टाई-ब्रेकर का सहारा लिया गया। इसमें लखनऊ यूथ् एफसी ने 5-4 से जीत दर्ज की।