लखनऊ। गुरू गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ की सब जूनियर हॉकी टीम 39वीं नेहरु सबजूनियर बालक (अंडर-15) हॉकी टूर्नामेंट में उपविजेता रही। दिल्ली के शिवाजी स्टेडियम पर सोमवार को खेले गए फाइनल में आर्मी ब्वायज स्पोर्ट्स कम्पनी मेग सेंटर बेंगलोर ने रोमांचक मैच में 1-0 से खिताबी जीत दर्ज की।
आर्मी ब्वायज ने 1-0 से जीता खिताब
हालांकि लखनऊ स्पोर्ट्स कॉलेज की टीम ने मैदान में दबदबा बनाया लेकिन हार के बावजूद अपने खेल से दर्शकों की वाहवाही लूटी। लखनऊ स्पोर्ट्स कॉलेज की जूनियर टीम ने इसी मैदान पर कुछ समय पहले नेहरु जूनियर हॉकी टूर्नामेंट का खिताब 35 साल बाद जीता था लेकिन कॉलेज की सब-जूनियर टीम उपविजेता रही।
इस मुकाबले की शुरूआत से ही कॉलेज के गोलकीपर अमित पाल और आर्मी ब्वायज की ओर से गोलकीपर ईशांत ने शानदार प्रदर्शन किया। खेल के पहले, दूसरे व तीसरे क्वार्टर में कड़े संघर्ष के बाद भी दोनों टीमें गोल करने में नाकाम रही। खेल का पहला क्वार्टर कड़े संघर्ष के बाद गोलहीन रहा।
ये भी पढ़े : लखनऊ स्पोर्ट्स कॉलेज की सब जूनियर हॉकी टीम खिताब से एक जीत दूर
ये भी पढ़े : लखनऊ स्पोर्ट्स कॉलेज बना नेहरू जूनियर हॉकी टूर्नामेंट का चैंपियन
वहीं चौथे व अंतिम क्वार्टर में आर्मी ब्वायज क्षितिज बोरा ने खेल के 58वें मिनट में साथी खिलाड़ी के पास को चतुराई से गोल में बदल कर टीम को 1-0 से बढ़त दिला दी जो खेल के अंत तक कायम रही।
वहीं मैच के बाद टूर्नामेटकी आयोजन समीति ने कालेज के कोच धमेंद्र सोनकर की तारीफ करते हुए कॉलेज के खिलाड़ियों के टैलेंट को निखारने के लिए उनको आगामी टूर्नामेंटों के लिए शुभकामनाएं दी। वहीं लखनऊ स्पोर्ट्स कॉलेज की प्रधानाचार्या मुद्रिका पाठक ने टीम का स्वागत करते हुए खिलाड़ियों की जमकर सराहना की।