लखनऊ। लखनऊ स्पोर्ट्स कॉलेज ने ऑल इंडिया गोल्ड कप अंडर-21 हॉकी टूर्नामेंट का खिताब फाइनल में झांसी हॉस्टल को 4-0 से हराकर जीत लिया। झांसी के मेजर ध्यान चंद स्टेडियम पर खेले जा रहे टूर्नामेंट में बुधवार को खेले गए खिताबी मुकाबले में लखनऊ गुरु गोविंद सिंह स्पोट्स कालेज की जीत में अंकित प्रजापति ने दो गोल दागे।
झांसी हॉस्टल और लखनऊ स्पोर्ट्स कालेज के बीच शुरू में कड़ी टक्कर हुई। मैच में दबाव में आए झांसी हॉस्टल के खिलाड़ी लडख़ड़ाते नजर आये। स्पोर्ट्स कालेज से पहले हाफ में राहुल राजभर और अंकित प्रजापति ने शानदार गोल दाग टीम की बढ़त 2-0 कर दी।
दूसरे हाफ में मैदान में झांसी ने रणनीति में बदलाव किए लेकिन उसे इसका फायदा नहीं मिला। कालेज के खिलाड़ियों ने गेंद को अपने कब्जे में रखा और झांसी की टीम को जमकर छकाया। लखनऊ स्पोर्ट्स कालेज से दूसरे हाफ में आकाश पाल और अंकित प्रजापति ने एक-एक गोल दागकर टीम की बढ़त 4-0 कर दी जो अंत तक कायम रही।
लखनऊ स्पोर्ट्स कालेज से अंकित प्रजापति बेस्ट प्लेयर और आकाश पाल बेस्ट फारवर्ड चुने गए। विजेता लखनऊ स्पोर्ट्स कालेज को 21 हजार और झांसी हॉस्टल को 11 हजार रुपए का नगद पुरस्कार भी दिया गया।