प्रखर तिवारी और क्षितिज त्रिपाठी की घातक गेंदबाजी क्रमशः चार चार विकेट की बदौलत लखनऊ यूनिवर्सिटी ने एक बेहद रोमांचक मुकाबले में गुरुकुल कांगड़ी यूनिवर्सिटी हरिद्वार को अलीगढ़ में खेले जा रहे नार्थ जोन इंटर यूनिवर्सिटी पुरुष क्रिकेट टूर्नामेंट में दो विकेट से पराजित कर पूरे अंक हासिल किया।
गुरुकुल कांगड़ी यूनिवर्सिटी हरिद्वार ने पहले पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 145 रन का मामूली स्कोर बनाया। इस स्कोर में पूर्वांश ने सबसे ज्यादा 62 रन का योगदान दिया। इस दौरान उन्होंने 46 गेंद का सामना करते हुए पांच चौके एवं दो छक्के लगाए।
उनके अलावा प्रियांशु ने 26 रन का योगदान दिया। वही लखनऊ विश्वविद्यालय की तरफ से प्रखर तिवारी ने 35 रन देकर चार तथा क्षितिज त्रिपाठी ने 22 रन देकर चार अहम विकेट चटकाए।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ विश्वविद्यालय की टीम ने आदर्श यादव (60) रन की जिम्मेदारी भरी पारी की बदौलत इस लक्ष्य 19.4 आठ विकेट खोकर हासिल कर लिया।
वही सिद्धार्थ ने 25 एवं यशवर्धन ने 23 रन का योगदान दिया। प्रखर तिवारी को शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया है। लखनऊ विश्वविद्यालय के कोच शोएब कमाल ने अगले मैचे जीत का भरोसा दिलाया है।
ये भी पढ़ें : क्षितिज और यश वर्द्धन चमके, लखनऊ यूनिवर्सिटी की 5 विकेट से जीत












