लखनऊ। टीम इंडिया लखनऊ के इकाना स्टेडियम में अब तक चार मैच खेल चुकी है लेकिन टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी जैसे विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी यहाँ अभी तक खेलते नहीं दिखे है.
हालांकि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के इस सीजन में कई विदेशी दिग्गज भी यहां खेलते दिखेंगे. दरअसल इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजऩ के सात मुकाबलो की मेजबानी लखनऊ के इकाना स्टेडियम को मिली है. जानकारी के अनुसार इकाना स्टेडियम लखनऊ सुपरजाइंट्स का होम ग्राउंड होगा.
लखनऊ के खेल प्रेमियों को ये तोहफा तब मिला जब जब बीसीसीआई ने आईपीएल के 16वें सीजऩ के शेड्यूल जारी किया. इस बार लीग की शुरुआत 31 मार्च से गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच से होगी.
इस बार आईपीएल के मुकाबलो में माही के हेलीकॉप्टर शॉट के साथ जडेजा के ऑलराउंडर खेल सहित मोहम्मद शमी की गेंदबाजी सहित रसेल के लंबे-लंबे छक्कों को भी देख सकेंगे. वही इस बार भी टीम इंडिया के नये सुपर स्टार सूर्य कुमार यादव आईपीएल में लाजवाब बल्लेबाजी करते नजर आयेंगे.
ये भी पढ़ें : इकाना स्टेडियम में बत्ती गुल, रूक गया मैच, लाइव टेलीकास्ट में सबने देखा
वही कई विदेशी खिलाड़ी भी लखनऊ में अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी का कमाल दिखायेंगे. यहाँ विदेशी खिलाड़ी में से इंग्लैंड के धाकड़ ऑलराउंडर सैम कर्रन (पंजाब किंग्स ), बेन स्टोक्स (चेन्नई सुपरकिंग्स ), साउथ अफ्रीका के बाएं हाथ के तूफानी बल्लेबाज रिले रोसोब (दिल्ली कैपिटल्स ),
ऑस्ट्रेलिया के युवा ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन (मुंबई इंडियंस) , इंग्लैंड के अनुभवी लेग स्पिनर आदिल रशीद (सनराइजर्स हैदराबाद ) भी दिखेंगे. इस बार आईपीएल में सभी 10 टीम दो ग्रुप में बांटी गयी है.
हर एक टीम ग्रुप स्टेज में 14-14 मैच होंगे जिसमे प्रत्येक टीम 7 मैच अपने घर में और बाकी 7 मुकाबले विपक्षी टीम के घर में खेलेंगी.
लखनऊ में होने वाले मुकाबले
- 1 अप्रैल : लखनऊ सुपरजाइंट्स बनाम दिल्ली कैपिटल
- 7 अप्रैल : लखनऊ सुपरजाइंट्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद
- 15 अप्रैल : लखनऊ सुपरजाइंट्स बनाम पंजाब किंग
- 22 अप्रैल : लखनऊ सुपरजाइंट्स बनाम गुजरात टाइटन
- 1 मई : लखनऊ सुपरजाइंट्स बनाम रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु
- 4 मई : लखनऊ सुपरजाइंट्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स
- 16 मई : लखनऊ सुपरजाइंट्स बनाम मुंबई इंडियंस
12 जगहों पर होंगे मैच
इस बार गुवाहाटी, धर्मशाला में भी आईपीएल मैच होंगे. वही अहमदाबाद, मोहाली, लखनऊ, हैदाराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, कोलकाता, जयपुर, मुंबई, गुवाहाटी, धर्मशाला के स्टेडियम पर भी मैच खेले जाएंगे।
आईपीएल 2023 के ग्रुप
- ग्रुप-ए: मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स, दिल्ली कैपिटल्स, लखनऊ सुपर जायंट्स।
- ग्रुप-बी: चेन्नई सुपर किंग्स, पंजाब किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, गुजरात टाइटन्स।