लखनऊ करेगा तृतीय खेलो इंडिया नेशनल महिला जूडो लीग की मेजबानी

0
328

लखनऊ। पूरे देश के 496 सर्वश्रेष्ठ जूडोका लखनऊ में 25 दिसंबर से होने वाली तृतीय खेलो इंडिया नेशनल महिला जूडो लीग में दम-खम दिखाने उतरेंगे।

केंद्र सरकार, भारतीय खेल प्राधिकरण व भारतीय जूडो महासंघ के तत्वावधान में यूपी जूडो एसोसिएशन द्वारा आयोजित इस लीग के मुकाबले 25 से 28 दिसंबर तक केडी सिंह बाबू स्टेडियम के बैडमिंटन हाल में होंगे।

ये भी पढ़ें : सब जूनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश ओवरऑल विजेता

उत्तर प्रदेश जूडो एसोसिएशन के महासचिव मुनव्वर अंजार के अनुसार सब जूनियर, कैडेट, जूनियर एवं सीनियर वर्गो में खेली जाने वाली इस लीग में सब जूनियर के 9 भारवर्ग, कैडेट के 8, जूनियर के 7 भारवर्ग एवं सीनियर के 7 भार वर्ग में मुकाबले होंगे।

वहीं हर भार वर्ग में 16 खिलाड़ी चुनौती पेश करेंगे। इस लीग का उद्घाटन 25 दिसंबर को शाम 4 बजे एवं समापन 28 दिसंबर को शाम 5 बजे होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here