मंडलीय विद्यालयी कलारीपयट्टू प्रतियोगिता में किसी भी जिले से कोई टीम न आने पर लखनऊ टीम को विजेता घोषित कर दिया गया।
काली चरण इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य अनिल कुमार मिश्रा ने खिलाड़ी बच्चों से परिचय प्राप्त करते हुए उन्हें आशीर्वाद दिया शारीरिक शिक्षक सोमेश कुमार ने बताया ये खिलाड़ी राज्य स्तरीय विद्यालयीय कलारीपयट्टू प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।
प्रतियोगिता में सहयोगी शिक्षक राकेश कुमार काशीश्वर ई.कालेज, सुनील कुमार जनता ईका खड़उवां , मानसी, दीपांशी आदि अवस्थित रहे।
ये भी पढ़े : जिला विद्यालयी कलारीपयट्टू में काली चरण इण्टर कॉलेज अव्वल