लखनऊ। मैन ऑफ़ द मैच मयूर शुक्ला (106 रन) के शतक के बाद कप्तान राजीव बाजपेयी (4 विकेट) की दमदार गेंदबाजी से मेजबान लखनऊ इलेवन ने ऑल इंडिया मीडिया प्रीमियर लीग 2022-23 के अंतिम लीग मैच में प्रयागराज इलेवन को 126 रन से हराया।
लीग में चंडीगढ़ टीम उपविजेता
इसी के साथ लखनऊ ने विजेता ट्राफी लीग राउंड में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ जीत ली। वही चंडीगढ़ की टीम ने उपविजेता ट्राफी अपने नाम कर ली।
गुरु गोबिंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज के क्रिकेट मैदान पर खेले गए टूर्नामेंट में लखनऊ और चंडीगढ़ ने लीग राउंड में दो मैच खेले और दो-दो जीत के साथ 4-4 अंक हासिल किये। हालांकि लखनऊ बेहतर रन रेट के चलते पहले स्थान पर रही जबकि चंडीगढ़ को दूसरा स्थान मिला।
रविवार को खेले गए अंतिम लीग मैच में लखनऊ ने प्रयागराज के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर ने 3 विकेट पर 206 रन का विशाल स्कोर बनाया। सलामी बल्लेबाज मयूर शुक्ला ने आतिशी शतक जड़ा। मयूर ने 53 गेंदों पर 10 चौके व 5 छक्के से 106 रन बनाये।
ये भी पढ़ें : मयूर शुक्ला के हरफनमौला कमाल से लखनऊ की दमदार जीत, कानपुर को 124 रन से हराया
उनका साथ देते हुए राजीव आनंद ने 54 गेंदों पर 4 चौके व दो छक्के से 68 रन की अर्द्धशतकीय पारी खेली। प्रयागराज से अखिलेश त्रिपाठी को दो व देवेंद्र राय को एक विकेट की सफलता मिली। जवाब में प्रयागराज 14.2 ओवर में 80 रन ही बना सका। अमित श्रीवास्तव ने सर्वाधिक 36 रन बनाये।
लखनऊ से कप्तान राजीव बाजपेयी ने शानदार गेंदबाजी की और 4 ओवर में एक मैडन के साथ 20 रन देकर 4 विकेट की सफलता हासिल की। आशीष पाण्डेय ने 3.2 ओवर में 12 रन और शलभ सक्सेना ने 3 ओवर में एक मैडन के साथ 13 रन देकर 2-2 विकेट की सफलता हासिल की।
रोहित कुमार सिंह को एक विकेट की सफलता मिली। विशेष पुरस्कारों में मैन ऑफ़ द सीरीज लखनऊ के मयूर शुक्ला (208 रन), सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज दिल्ली के नीरज (115 रन) और सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज लखनऊ के आशीष पाण्डेय (5 विकेट) चुने गए। समापन समारोह में उत्तर प्रदेश के खेल निदेशक डा.आरपी सिंह ने पुरस्कार वितरित किये।
दूसरी ओर ऑल इंडिया मीडिया प्रीमियर लीग के अंतिम लीग मैच से पहले एक मैत्री मैच में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने एक मैत्री मैच में मीडिया इलेवन को 15 रन से हराया। विजेता टीम की जीत में 46 रन की शानदार पारी खेलने वाले कामरान को मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
समापन समारोह के अवसर पर आयोजन सचिव गुलशन द्विवेदी ने प्रायोजकों जैसे इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन, ग्रीन गैस लिमिटेड, रेडिको खेतान लिमिटेड और अन्य को आयोजन में सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।
लीग की तालिका
- लखनऊ : दो मैच में दो जीत से 4 अंक (नेट रन रेट 6.250)
- चंडीगढ़ : दो मैच में दो जीत से 4 अंक (नेट रन रेट 0.748)
- दिल्ली : दो मैच में एक जीत व एक एक हार से 2 अंक (नेट रन रेट 3.429)
- प्रयागराज : दो मैच में दो हार (नेट रन रेट -4.190)
- कानपुर : दो मैच में दो हार (नेट रन रेट -7.200)