लखनऊ ने जीती प्रथम राज्यस्तरीय सवात (फ्रेंच-बाक्सिंग) प्रतियोगिता

0
255

लखनऊ। सवात (फ्रेंच-बाक्सिंग) की प्रथम राज्यस्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन उत्तर प्रदेश रिजर्व पुलिस लाइन लखनऊ में किया गया जिसमें विभिन्न जनपदों से मिनी, कैडेट, सब-जूनियर, जूनियर, तथा सीनियर वर्ग में पुरुष एवं महिला खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।

इसमें प्रथम स्थान लखनऊ जिले को मिला जिसने 56 स्वर्ण, 46 रजत, 21 कास्य पदक जीते। द्वितीय स्थान गाजीपुर जिले की टीम रही एवं तृतीय स्थान पर औरैया जिले की टीम रही। इस प्रतियोगिता का शुभारम्भ संजीव मिश्रा (सचिव (NRMU C & W) लखनऊ द्वारा किया गया।

ये भी पढ़े : स्कूल नेशनल ताइक्वाण्डो में स्वर्ण विजेता शाहरुख को किया गया सम्मानित

सवात एसोसिएशन आफ उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष मनोज दीक्षित जी ने सभी प्रतिभागियों को शुभ कामनाएं दी और कहा कि सवात खेल को हम नयी ऊचाँइयों तक पहुचाँएगे। प्रतियोगिता के समापन समारोह में सचिव केवी पन्त ने सभी आये हुए खिलाड़ियों और आफिशियल का धन्यवाद दिया तथा कहा कि जल्द ही टेक्निकल सेमीनार होगा।

इस अवसर पर मो. नदीम-अर्तराष्ट्रीय खिलाड़ी, सजय राणा-अर्तराष्ट्रीय खिलाड़ी, रामानुज दीक्षित, नसीम, सदन यादव, कमल जोशी, उत्तर प्रदेश पुलिस टीम के कोच-शैलेस मिश्रा, शैलेस कुमार, सुनील, पीटीआई-घीरज तथा कई ख्याति प्राप्त खिलाड़ी उपस्थिति रहे। इस प्रतियोगिता से नवम्बर माह में होने वाली राष्ट्रीय सवात प्रतियोगिता के लिए चयन किया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here