लखनऊ। लखनऊ ने अंतर जिला जूडो प्रतियोगिता में ओवरऑल विजेता ट्रॉफी जीती। मेजबान लखनऊ ने 16 स्वर्ण, 17 रजत व 25 कांस्य पदक जीते।
इंडियन पैरा जूडो अकादमी में मिनी, सब जूनियर, कैडिट एवं जूनियर बालक व बालिका वर्ग में खेली गयी प्रतियोगिता मे प्रयागराज 7 स्वर्ण, 1 रजत व 8 कांस्य पदक के साथ उपविजेता रही। समापन समारोह में पदम श्री अवार्डी व लोक गायिका मालिनी अवस्थी एवं यूपी जूडो एसोसिएशन के चेयरमैन महेश कुमार गुप्ता ने पुरस्कार बांटे।
मिनी बालक वर्ग में एमडी क्लब के प्रारव रस्तोगी, प्रद्युम्न सिंह, प्रयागराज के अरव विश्वकर्मा व मानविक कुमार, इंडियन पैरा जूडो अकादमी के हरिकेश अवस्थी, सेंट फ्रांसिस के आर्यन विजेता रहे।
सब जूनियर बालक वर्ग में सेंट फ्रांसिस के दिव्यांश, प्रियांशु पाल, एमडी क्लब के अमीश साहू, आर्यन सिंह, इंडियन पैरा जूडो अकादमी के हरिओम अवस्थी ने स्वर्ण जीते।
कैडेट बालक वर्ग में प्रयागराज के आदर्श वर्मा, इंडियन पैरा जूडो अकादमी के राजीव कुमार, धवल, रेहान, जूनियर बालक वर्ग में प्रयागराज के विशाल बहादुर, अमूल्य पटेल ने स्वर्णिम सफलता हासिल की।
ये भी पढ़ें : इंडियन पैरा जूडो अकादमी और एमडी जूडो क्लब रहे अव्वल