लखनऊ। लखनऊ जोन ए ने खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन के सहारे सीआईएससीई (यूपी-यूके) रीजनल बाक्सिंग टूर्नामेंट में अंडर-14 बालक वर्ग व अंडर-19 बालिका वर्ग की विजेता ट्रॉफी अपने नाम कर ली।
सीआईएससीई (यूपी-यूके) रीजनल बाक्सिंग टूर्नामेंट
सेंट थॉमस मिशन हाई स्कूल, लखनऊ द्वारा केडी सिंह बाबू स्टेडियम के बाक्सिंग हाल में आयोजित टूर्नामेंट के समापन व पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री (अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज) दानिश आजाद अंसारी ने पुरस्कार वितरित कर पदक विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया।
समापन समारोह की अध्यक्षता सेंट थॉमस मिशन हाई स्कूल, लखनऊ के फादर जयसन जोसेफ ने की। अंत में प्रधानाचार्या डा.रुपम दुबे ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए प्रतिभागी टीमों का आभार जताया।
तीन दिवसीय चैंपियनशिप में लखनऊ जोन बी अंडर-19 बालक वर्ग में 28 अंक के साथ विजेता रहा जबकि इस वर्ग में कानपुर दक्षिण 26 अंक के साथ उपविजेता बना।
ये भी पढ़ें : लखनऊ जोन ए के देवांश, अयान, प्रांजल, दिव्यांशु व स्वरित ने जड़े स्वर्णिम पंच
चैंपियनशिप में अंडर-17 बालक वर्ग में कानपुर दक्षिण 25 अंक के साथ पहले व मेरठ जोन 24 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहा। अंडर-14 बालक वर्ग में लखनऊ जोन ए 33 अंक के साथ विजेता व कानपुर उत्तर 20 अंक के साथ उपविजेता बना।
बालिकाओं में अंडर-19 वर्ग में लखनऊ जोन ए पहले व मेरठ दूसरे स्थान पर रही जबकि अंडर-14 वर्ग में कानपुर उत्तर पहले व लखनऊ जोन ए दूसरे एवं अंडर-17 वर्ग में कानपुर दक्षिण पहले व कानपुर उत्तर दूसरे स्थान पर रहा।
[…] […]