लखनऊ। आगामी 54वीं सीनियर राष्ट्रीय पुरुष हैंडबॉल चैंपियनशिप के लिए लखनऊ के अंकित को उत्तर प्रदेश की पुरुष सीनियर हैंडबॉल टीम का कप्तान बनाया गया है।
उत्तर प्रदेश टीम की घोषणा केडी सिंह बाबू स्टेडियम में खेल विभाग द्वारा आयोजित प्रशिक्षण शिविर की शुक्रवार को समाप्ति के बाद की गई।
54वीं सीनियर राष्ट्रीय पुरुष हैंडबॉल चैंपियनशिप में करेगी प्रतिभाग
उत्तर प्रदेश हैंडबॉल एसोसिएशन के महासचिव डा.आनन्देश्वर पाण्डेय ने टीम में चयनित खिलाड़ियों के नामों की घोषणा करते हुए चैंपियनशिप में बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी।
उन्होंने आगे बताया कि 54वीं सीनियर राष्ट्रीय पुरुष हैंडबॉल चैंपियनशिप 15 से 20 दिसंबर 2025 तक पश्चिम बंगाल के चिनसुरा (हुगली) में आयोजित होगी। उत्तर प्रदेश की टीम शनिवार को पश्चिम बंगाल के लिए रवाना होगी।
उत्तर प्रदेश की चयनित पुरुष सीनियर हैंडबॉल टीम इस प्रकार हैं:-
जय सिंह (अयोध्या), अमित, विक्रांत, शाहरुख, प्रदीप, निहाल, अमन, शुभम सरोज, मनकेश (यूपी पुलिस), गोपाल, भारत(बस्ती), अंकित (कप्तान-लखनऊ), शुभम सिंह, अभिनाश, रोहन (लखनऊ), रजनीश यादव, अनीश यादव (वाराणसी), मानवेंद्र यादव (गोरखपुर), कोच: मो.तौहीद व आदित्य, मैनेजर : मनोज।
ये भी पढ़ें : कड़े मुकाबले में यूपी महिला टीम उपविजेता, हिमाचल प्रदेश ने मारी बाजी













