लखनऊ की आयशा मुनव्वर को इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन में मिली जगह

0
100

लखनऊ: यूपी जूडो एसोसिएशन की महासचिव श्रीमती आयशा मुनव्वर को इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन (आईओए) की इन्फ्रास्ट्रक्चर कमेटी में सदस्य के तौर पर नामित किया गया है. इस कमेटी के चेयरमैन अमिताभ शर्मा है.

श्रीमती आयशा के अतिरिक्त कमेटी में भोला नाथ सिंह, वगीश पाठक, अखिल कुमार, रवि बेनगनी एवं डॉ.अमित भल्ला सदस्य हैं. इस कमेटी का कार्यकाल 2026 तक रहेगा. ये पहली बार यूपी की किसी महिला जूडोका को इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन में चुना गया है.

ये भी पढ़ें : आईबीएसए जूडो ग्राण्ड प्री के लिए भारतीय दृष्टिबाधित जूडो टीम तैयार

इस उपलब्धि के लिए इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन की अध्यक्ष पीटी उषा, संयुक्त सचिव श्रीमती अलकनन्दा अशोक, एग्जीक्यूटिव काउंसिल मेम्बर हरपाल सिंह व भूपेन्द्र सिंह बाजवा ने बधाई दी. ये जानकारी यूपी जूडो एसोसिएशन के सीईओ मुनव्वर अंज़ार ने एक प्रेस विज्ञप्ति में दीं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here