लखनऊ। लखनऊ के कंकन शम्सी, अशर अबरार, लराइब किदवई व वंश पंजवानी और दिल्ली के युवा काशिफ खान ने तनुज कोहली मेमोरियल नॉर्थ इंडिया ओपन स्नूकर टूर्नामेंट में तीसरे दौर में बेहतरीन खेल दिखाया और चौथे दौर में प्रवेश किया।
तनुज कोहली मेमोरियल नॉर्थ इंडिया ओपन स्नूकर टूर्नामेंट
यूपीबीएसए (उत्तर प्रदेश बिलियर्ड्स एंड स्नूकर एसोसिएशन) के तत्वावधान में कोहली परिवार द्वारा प्रायोजित व ग्रीन बैज़ स्नूकर एकेडमी फैजाबाद रोड लखनऊ में आयोजित टूर्नामेंट के तीसरे दौर के अन्य मुकाबलों में प्रयागराज के सृजन सिंह, दिल्ली के प्रतीक चौधरी व मफान खान और देहरादून के रोहित गर्ब्याल भी जीते।
लखनऊ के सीनियर स्नूकर प्लेयर कंकन शम्सी ने 56 के अद्भुत ब्रेक से सभी को प्रभावित किया और बेस्ट-ऑफ-फाइव मैच में हरियाणा के शोकीन मोहम्मद को 3-1 से हराया।
शम्सी ने दबाव में भी संयम से खेलते हुए उम्दा शॉट लगाते हुए जीत हासिल की। लखनऊ के ही एक अन्य प्रसिद्ध स्नूकर खिलाड़ी अशर अबरार ने असाधारण कौशल और रणनीति का प्रदर्शन करते हुए देहरादून के अपने प्रतिद्वंद्वी आदित्य बिष्ट को एकतरफा 3-0 से हराया।
ये भी पढ़ें : लखनऊ के आशुतोष रॉय व श्वेताभ दीक्षित तीसरे दौर में
अशर ने पूरे मैच में दवाव बनाए रखा जिसके चलते पिछले दौर में उम्दा खेल दिखाने वाले आदित्य आक्रामक रणनीति नहीं अपना सके। अशर ने सटीक और कई प्रभावशाली ब्रेक के समन्वयसे हर फ्रेम पर अपना दबदबा बनाया।
दिल्ली के युवा काशिफ खान ने लखनऊ के हिमांशु सचदेवा के खिलाफ पिछड़ने के बाद वापसी की और मैच को 3-1 से जीता। हिमांशु सचदेवा को निर्णायक फ्रेम में चूकने का खामियाजा भुगतना पड़ा। इसका काशिफ ने पूरा फायदा उठाया। कल टूर्नामेंट में चौथे दौर के मुकाबले खेले जाएंगे।
तीसरे दौर के रिजल्ट
- लखनऊ के अशर अबरार ने देहरादून के आदित्य बिष्ट को 3-0 से हराया
- लखनऊ के कंकन शम्सी ने हरियाणा के शोकीन मोहम्मद को 3-1 से हराया
- लखनऊ के लराइब किदवई ने प्रयागराज के विकास सिंह को 3-1 से हराया
- देहरादून के रोहित गर्ब्याल ने लखनऊ के दिलशाद अंसारी को 3-1 से हराया
- लखनऊ के वंश पंजवानी ने दिल्ली के दीपक लवानिया को 3-0 से हराया
- दिल्ली के काशिफ खान ने लखनऊ के हिमांशु सचदेवा को 3-1 से हराया
- प्रयागराज के सृजन सिंह ने लखनऊ के वैभव वर्मा को 3-1 से हराया
- दिल्ली के प्रतीक चौधरी ने देहरादून के अंकित बत्रा को 3-0 से हराया
- दिल्ली के मफाज़ खान ने उत्तराखंड के अदित लखोटिया को 3-1 से हराया