लखनऊ के कौस्तुभ सिंह ने फ़ेनेस्टा ओपन में जीती डबल्स की ट्राॅफी

0
67

डीसीएम श्रीराम लिमिटेड द्वारा समर्थित तथा ऑल इंडिया टेनिस एसोएशन एवं दिल्ली लॉन टेनिस एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित फेनेस्टा ओपन भारत की सबसे बड़ी डोमेस्टिक टेनिस चैम्पियनशिप है, जिसमें देश भर से शीर्ष पायदान के दावेदार हिस्सा लेते हैं।

फेनेस्टा ओपन प्रतियोगिता डी.एल.टी.ए. में 6 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक आयोजित की गई जिसमें लखनऊ के कौस्तुभ सिंह ने आयु वर्ग अंडर 14 डबल्स का खिताब अपने नाम कर लिया।

कौस्तुभ इस समय अंडर 14 में भारत के नंबर 1 खिलाड़ी हैं कौस्तुभ के डबल्स के पार्टनर राजस्थान के विवान मिर्धा बने जो की इस समय भारत के नंबर 2 के खिलाड़ी हैं।

कौस्तुभ और विवान ने फर्स्ट राउंड में मनोदीप देव (WB) – पुनीथ देव (WB) से 9–6 से क्वार्टर फाइनल में सर्वदन्य सरोड़े (MH) – स्मित उन्दरे (MH) से 9–7 सेमी फाइनल में अर्श कथुरिया (DL) – चंदोग्या त्रिदीव पाठक (AS) से 6–3, 6–4 से जीत कर फाइनल मुकाबले में प्रवेश किया।

फाइनल राउंड में 4th सीड आर. महेश (KA) –अर्जुन मणिकंदन (KA) से हुआ जिसको 7-6(2), 6–1 से जीत कर डबल्स का खिताब अपने नाम किया। कौस्तुभ सिंह प्ले एन फ़िट टेनिस एकेडमी के कोच मोहम्मद उबैद से ट्रेनिंग लेते हैं। मो.उबैद ने बताया कि कौस्तुभ अपने अगले नेशनल टूर्नामेंट की तैयारी में लग गए हैं।

ये भी पढ़ें : फेनेस्टा ओपन नेशनल टेनिस : लखनऊ के कौस्तुभ सिंह ने दूसरे राउंड में बनाई जगह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here