लखनऊ के लक्ष्य कुमार की शानदार दोहरी जीत

0
123

लखनऊ। लखनऊ के लक्ष्य कुमार ने इंटीग्रल यूनिवर्सिटी परिसर, फेज-3, कुर्सी रोड, लखनऊ में आयोजित द्वितीय उत्तर प्रदेश राज्य रैंकिंग टेबल टेनिस टूर्नामेंट में बालक यूथ अंडर-19 वर्ग और सब जूनियर बालक अंडर-15 वर्ग के तीसरे दौर में जीत से अगले दौर में जगह बना ली।

द्वितीय उत्तर प्रदेश राज्य रैंकिंग टेबल टेनिस टूर्नामेंट

दूसरी ओर लखनऊ के शौर्य गोयल, स्वस्ति चंद्रा ने भी अपने वर्गो में जीत दर्ज की। टूर्नामेंट का उद्घाटन इंटीग्रल यूनिवर्सिटी के संस्थापक एवं कुलाधिपति प्रो. सैयद वसीम अख्तर ने किया।

इस अवसर पर सैयद अदनान अख्तर, (कार्यकारी निदेशक – अंतरराष्ट्रीय मामले), प्रो. अब्दुल रहमान खान (कंट्रोलर ऑफ एग्जामिनेशन), डॉ. मोहम्मद फैसल (चीफ वार्डन),

डॉ. नसीम अहमद (प्रॉक्टर), डॉ. राजीव रंजन (अधिनायक डीन, आईबीएस), प्रो. मोहम्मद ए. खालिद (हेड स्टूडेंट वेलफेयर) और प्रो. सैयद अक़ील अहमद (निदेशक, एचआरडीसी) भी मौजूद रहे।

बालक यूथ अंडर-19 वर्ग के तीसरे राउंड में लखनऊ के लक्ष्य कुमार ने आगरा के केशव खंडेलवाल को 11-5, 4-11, 11-6, 11-0 से हराया। वहीं प्रयागराज के अथर्व श्रीवास्तव ने लखनऊ के अक्षज सिन्हा को 12-10, 11-6, 11-6 से मात दी।

इसके अलावा आगरा के वैभव पटेल ने लखनऊ के आयुष बग्गा को 13-11, 11-8, 11-9 से और गाजियाबाद के अर्णव पंवार ने लखनऊ के समर्थ तिवारी को 11-7, 11-5, 6-11, 11-6 से हराया। दूसरी ओर सुल्तानपुर के शिवम चौरसिया ने मुरादाबाद के मोहम्मद नोमान को 12-14, 9-11, 11-7, 11-8, 11-7 से हराया।

बालिका यूथ अंडर-19 वर्ग के तीसरे राउंड में में गाजियाबाद की अवानी त्रिपाठी ने लखनऊ की स्वस्ति चंद्रा को 11-5, 11-5, 11-6 से और गाजियाबाद की याशिका तिवारी ने लखनऊ की सौम्या चंद्रा को 8-11, 11-9, 9-11, 11-6, 11-8 से शिकस्त दी।

बालक सब जूनियर अंडर-15 वर्ग के तीसरे राउंड में में लखनऊ के लक्ष्य कुमार ने गाजियाबाद के सुमय गुप्ता को 11-8, 11-7, 11-9 से और लखनऊ के शौर्य गोयल ने आगरा के आदित्य धामा को 11-6, 11-4, 11-8 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।

वहीं कानपुर के आशुतोष गुप्ता ने गौतमबुद्ध नगर के सिद्धांश जैन को कड़े मुकाबले में 11-7, 5-11, 8-11, 11-3, 11-9 से मात दी। बालिका सब जूनियर अंडर-15 वर्ग के तीसरे राउंड में लखनऊ की स्वस्ति चंद्रा ने गाजियाबाद की श्रिया कुकरेती को संघर्षपूर्ण मुकाबले में 8-11, 11-9, 11-7, 6-11, 11-9 से हराया।

वहीं आगरा की अंकिषा मिश्रा ने लखनऊ की साक्षी तिवारी को 14-12, 11-9, 12-10 से और गाजियाबाद की अक्षिता ने लखनऊ की वर्तिका सिंह को 10-12, 10-12, 11-4, 11-7, 12-10 से हराया।

ये भी पढ़ें : लखनऊ के दिव्यांश व गाजियाबाद की आरती को शीर्ष वरीयता, देखे लिस्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here