जापान पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल में अबू हुबैदा ने जीते दोहरे कांस्य पदक

0
82

लखनऊ।  टोक्यो, जापान में 22 से 27 अक्टूबर 2024 आयोजित जापान पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल प्रतियोगिता में लखनऊ के लक्ष्मण अवॉर्डी अबू हुबैदा पुरुष युगल में प्रेम कुमार आले के साथ कांस्य पदक और मिश्रित युगल में स्विट्जरलैंड की सिंथिया माथेज के साथ कांस्य पदक जीतने में कामयाब रहे।

पदक अपने दादा को किए समर्पित

अबू हुबैदा बताते है कि जापान पैरा बैडमिंटन प्रतियोगिता में पदक प्राप्त करना उनके लिए काफी महत्वपूर्ण था। क्योंकि पिछले महीने इंडोनेशिया पैरा बैडमिंटन में अबू हुबैदा पुरुष युगल के क्वार्टर फाइनल में हार गए थे और पदक जीतने से चूक गए थे । जापान प्रतियोगिता में पदक जीतकर अपनी लह प्राप्त की है।

ये भी पढ़ें : यूपी पुलिस सीनियर वर्ग में विजेता, लखनऊ को बेस्ट परफॉर्मेँस ट्रॉफी

अब अबू हुबैदा दिसम्बर में हो रहे है बहरीन पैरा बैडमिंटन प्रतियोगिता लेवल 1 में अपनी दावेदारी पेश करने को तैयार है। अबू बताते है कि 14 अक्टूबर 2024 को मेरे दादा जी लंबे समय से बीमार होने के कारण गुजर गए थे घर में सभी लोग टूट गए थे।

फिर मेरे पिता जी ने मुझे हिम्मत दी और इस प्रतियोगिता में जाने और प्रतिभाग करने को कहा जिस कारण मैं जापान में पदक जीतकर अपने दादा जी को समर्पित करता हु दादा जी काफी स्पोर्ट करते थे और उनकी दुआएं हमेशा मेरे साथ है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here