लखनऊ के मेधांश सक्सेना का ऑल इंडिया फिडे रेटेड शतरंज में धमाल

0
562

लखनऊ। लखनऊ के मेधांश सक्सेना ने उदयपुर में संपन्न हुई ऑल इंडिया फिडे रेटेड शतरंज प्रतियोगिता  की अंडर 1600 कैटैगरी में दूसरा स्थान प्राप्त किया। उदयपुर में कर्फ्यू लगने के कारण प्रतियोगिता को दो राउंड पहले ही संपन्न कर दिया गया।

मेधांश ने बचे सात राउंड में अविजित रहते हुए 6 अंकों के साथ ओपन वर्ग में भी 385 खिलाड़ियों के बीच छठां स्थान प्राप्त किया और अपनी रेटिंग में भी 74 अंकों का सुधार किया।

इसके अलावा मेधांश ने हाल ही में जयपुर में हुई नेशनल एमेच्योर शतरंज चैंपियनशिप में भी संयुक्त रूप से तीसरा स्थान स्थान प्राप्त किया था।

ये भी पढ़े : मेधांश सर्वाधिक अंक के साथ ओपन वर्ग में चैंपियन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here