एथलेटिक्स में लखनऊ की मीमांशा फर्राटा चैंपियन, अश्मिता भी अव्वल

0
116

लखनऊ : लखनऊ की मीमांशा त्रिपाठी ने महिला सशक्तिकरण के तहत खेलों इंडिया 10 का दम महिला एथलेटिक्स लीग में अंडर-20 महिला लीग में पहला स्थान हासिल किया. इसके अलावा लखनऊ की ही अश्मिता सिंह ने 35 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में जैवलिन थ्रो में ने स्वर्ण पदक जीता.

खेलों इंडिया 10 का दम महिला एथलेटिक्स लीग

भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) लखनऊ क्षेत्रीय केंद्र  लखनऊ में इस लीग के मुकाबले खेले जा रहे है. इस अवसर पर यूपी एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव पीके श्रीवास्तव व साई लखनऊ के कार्यकारी निदेशक संजय सारस्वत भी मौजूद थे.

आज मुकाबलों में अंडर-16 बालिका वर्ग में 100 मीटर में उन्नाव की अम्बाली त्रिवेदी ने स्वर्ण, बुलंदशहर की कृतिका सिंह ने रजत व लखनऊ की अनन्या अग्रवाल ने कांस्य, 200 मीटर में बुलंदशहर की कृतिका सिंह ने स्वर्ण, शाहजहांपुर की साक्षी गंगवार ने रजत व जालौन की शालिनी तिवारी ने कांस्य, लंबी कूद में उन्नाव की अम्बाली त्रिवेदी ने स्वर्ण, मणिपुर की स्वाति ने रजत व लखनऊ की अनन्या अग्रवाल ने कांस्य जीता.

अंडर-20 महिला वर्ग में 100 मीटर में लखनऊ की मीमांशा त्रिपाठी ने स्वर्ण, मेरठ की रिया सोम ने रजत व कानपुर की राशि सिंह ने कांस्य, 1500 मीटर में अमरोहा की अंशु ने स्वर्ण, बुलंदशहर की नीता रानी ने रजत व लखनऊ की मोनिका उपाध्याय ने कांस्य पदक जीते.

ये भी पढ़ें : साई लखनऊ: एथलेटिक्स एनसीओई में चुने जायेंगे लंबी और मध्यम दूरी की दौड़ के खिलाड़ी

35 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में 400 मीटर में सीतापुर की सुषमा यादव ने स्वर्ण, लखनऊ की साहिबा खान ने रजत व फर्रुखाबाद की मनदेवी ने कांस्य, 1500 मीटर में सुल्तानपुर की माधुरी यादव ने स्वर्ण, फर्रुखाबाद की संध्या ने रजत व लखनऊ की रेशमा ने कांस्य, जेवलिन थ्रो में लखनऊ की अशमिता सिंह ने स्वर्ण, मेरठ की आरजू व मऊ की खुशबू यादव ने कांस्य पदक जीते.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here