लखनऊ। गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज, लखनऊ के सिंथेटिक एथलेटिक्स स्टेडियम पर मंगलवार से शुरू हुई 28वीं उत्तर प्रदेश राज्य सीनियर (बी) एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 के पहले दिन खिलाड़ियों ने जोरदार प्रदर्शन किया।
चैंपियनशिप के पहले दिन महिला 5000 मीटर दौड़ में लखनऊ की नंदनी गुप्ता ने 16:34.80 मिनट के समय के साथ स्वर्ण पदक जीतकर घरेलू मैदान पर अपना दबदबा कायम रखा।
28वीं उत्तर प्रदेश राज्य सीनियर (बी) एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025
लखनऊ के ही गुरमीत सिंह ने पुरुष 200 मीटर दौड़ 21.45 सेकंड में पूरी करते हुए स्वर्ण जीता। वहीं उन्नाव के मोहम्मद शाहबान ने पुरुष हैमर थ्रो में 68.54 मीटर का थ्रो कर स्वर्ण पदक जीतते हुए दर्शकों का ध्यान खींचा,
जबकि महिला 200 मीटर दौड़ में अलीगढ़ की नीरू पाठक ने 24.02 सेकंड में पूरी कर पहला स्थान हासिल किया। महिला वर्ग के अन्य मुकाबलों मे डिस्कस थ्रो में मेरठ की शिवानी ने 49.78 मीटर थ्रो करते हुए पहला स्थान हासिल किया।
त्रिकूद में यूपी पुलिस की खुशबू वर्मा ने 12.55 मीटर की जंप के साथ स्वर्ण अपने नाम किया। ऊंची कूद में मेरठ की मानसी ने 1.82 मीटर की जंप के साथ और 400 मीटर बाधा दौड़ यूपी पुलिस की लवली राजपूत ने 1:02.13 मिनट में पूरी करते हुए पहला स्थान हासिल किया।
दूसरी ओर पुरुष वर्ग में 800 मीट दौड़ वाराणसी के सुनील राजभर ने 1:50.32 में पूरी की। 5000 मी.दौड़ अलीगढ़ के संदीप चौधरी ने 14:23.94 मिनट में पूरी करते हुए शानदार जीत के साथ स्वर्ण पदक जीता।
लंबी कूद में यूपी एसोसिएशन के आदित्य कुमार सिंह ने 7.50 मीटर की छलांग लगाई तो ऊंची कूद यूपी पुलिस के बृजेंद्र ने 2.03 मीटर की ऊंचाई पार करते हुए स्वर्ण जीता।
इस चैंपियनशिप मे 65 जिलों के 704 खिलाड़ी चुनौती पेश कर रहे है जिसका उद्घाटन यूपी एथलेटिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष आशुतोष भल्ला ने किया।
ये भी पढ़ें : वर्ल्ड एथलेटिक्स कांटिनेंटल टूर ब्रोंज में बीआर वरुण होंगे तकनीकी ऑफिशियल
उन्होंने सभी खिलाड़ियों को पदक जीतने एवं अपनी शानदार प्रतिभा को दिखाने का आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर कार्यकारी सचिव नरेंद्र कुमार, अंतरराष्ट्रीय कोच मोहम्मद रुस्तम खान, आयोजन सचिव बी.राम वरुण और तकनीकी समिति के चेयरमैन अनु कुमार भी मौजूद रहे।
इस चैंपियनशिप मे जो खिलाड़ी एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के मानकों को पूरा करेंगे, उन्हें 24 अगस्त से चेन्नई में आयोजित होने वाली 64वीं राष्ट्रीय अंतर राज्य सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा।
पहले दिन के परिणाम
- पुरुष हैमर थ्रो: – प्रथम : मोहम्मद शाहबान-उन्नाव 68.54 मीटर, द्वितीय : विशाल चौधरी-बुलंदशहर 64.96 मीटर, तृतीय : सचिन यादव, , बागपत 62.46 मीटर
- महिला 100 मीटर बाधा दौड़:- प्रथम : ऋत्विका सिंह-यूपी पुलिस 14.32, द्वितीय : लवली राजपूत, – यूपी पुलिस. 15.13, तृतीय : गुंजन यादव राकेश – वाराणसी 18.23
- महिला त्रिकूद: – प्रथम : खुशबु वर्मा – यूपी-पुलिस 12.55 मीटर
- पुरुष लंबी कूद:- प्रथम :- आदित्य कुमार सिंह-यूपी एसोसिएशन 7.50 मीटर, 2. युगांत शेखर सिंह- लखनऊ 7.36 मीटर, तृतीय : मोहम्मद शाहरुख, यूपी पुलिस 7.29 मीटर
- महिला ऊंची कूद:- प्रथम : मानसी-मेरठ 1.82 मीटर, द्वितीय : सीमा कुमारी-मेरठ 1.55 मीटर, तृतीय : गुंजन यादव राकेश-वाराणसी 1.40 मीटर
- पुरुष ऊंची कूद:- प्रथम : बृजेंद्र-यूपी पुलिस, 2.03 मीटर, द्वितीय : मोहम्मद अहद- मुजफ्फरनगर 1.95 मीटर, तृतीय : कुमार शानू गिरी-यूपी पुलिस 1.85 मीटर
- पुरुष 400 मीटर बाधा दौड़:- प्रथम : आफताब आलम-इलाहाबाद 52.80, द्वितीय : विश्ववीर सिंह- यूपी पुलिस 54.44, तृतीय : रजत कुशवाहा- यूपी एसोसिएशन 56.69
- महिला 400 मीटर बाधा दौड़:- प्रथम : लवली राजपूत-यूपी पुलिस 1:02.13, द्वितीय : बबीता सिंह-यूपी पुलिस 1:08.23
- पुरुष 5000 मीटर दौड़:- प्रथम : संदीप चौधरी-अलीगढ़ 14:23.94, द्वितीय : गौरव-बुलन्दशहर 14:26.05, तृतीय : प्रशांत चौधरी-अमरोहा 14:28.53
- महिला 5000 मीटर दौड़: – प्रथम : नंदनी गुप्ता-लखनऊ 16:34.80, द्वितीय : सोनी देवी-वाराणसी 17:29.67, तृतीय : सिमरन शर्मा-सहारनपुर 17:31.90
- महिला डिस्कस थ्रो:- प्रथम : शिवानी-मेरठ 49.78मी, द्वितीय : नैंसी-रामपुर 42.37मी, तृतीय : रेनू यादव-इलाहाबाद 41.58मी
- पुरुष 800 मीटर दौड़: – प्रथम : सुनील राजभर-वाराणसी 1:50.32, द्वितीय : शिवा तोमर-आगरा 1:51.89, तृतीय : सत्यम चौहान- आगरा 1:52.63
- महिला 800 मीटर दौड़: – प्रथम : विनीता गुर्जर-आगरा 2:12.02, द्वितीय : अनिशा पटेल-वाराणसी 2:16.38, तृतीय : प्रतिज्ञा पन्ना-लखनऊ 2:16.94
- पुरुष 200 मीटर दौड़: – प्रथम : गुरमीत सिंह-लखनऊ 21.45, द्वितीय : उमर सैफी-गाजियाबाद 21.83, तृतीय : वीरेश माथुर-अलीगढ़ 21.84
- महिला 200 मीटर दौड़:- प्रथम : नीरू पाठक-अलीगढ़ 24.02, द्वितीय : सभ्या पटेल-बाराबंकी 24.22, तृतीय : शिवानी सैनी- गौतमबुद्ध नगर 24.31