लखनऊ। प्रदेश के युवा चित्रकार राजीव रावत राजस्थान के टोंक में आयोजित 18वें अंतरराष्ट्रीय कलापर्व क्रेयांस में कलारत्न सम्मान से विभूषित हुए।
राजस्थान ललित कला अकादमी जयपुर की ओर से यह सम्मान लखनऊ के राजीव रावत को उनके निर्बाध सृजन और भारतीय समसामयिक कला के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए दिया गया।
राजस्थान के टोंक के 18वें अंतरराष्ट्रीय कलापर्व क्रेयांस में मिला कलारत्न सम्मान
सोमवार को यह सम्मान उन्हें राजस्थान ललित कला अकादमी जयपुर के सचिव डॉ रजनीश हर्ष, अंतरंग कला एवं एजुकेशन वेलफेयर सोसायटी टोंक राजस्थान के संयोजक डॉ हनुमान सिंह खरेड़ा, अध्यक्ष अनू दासोत व मंत्री पुष्पेंद्र जैन ने भेंटकर सम्मानित किया।
मुंशीपुलिया इंदिरा नगर निवासी राजीव रावत कला एवं शिल्प महाविद्यालय के पुरातन छात्र व इंटर कालेज हरदोई में कला प्रवक्ता हैं। इससे पूर्व उन्हें कई प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर के पुरस्कार व सम्मानों से नवाजा जा चुका है।
ये भी पढ़ें : लविवि में हुआ नाटक काकोरी एक्शन का नाट्यपाठ