लखनऊ: यूपी प्रेस क्लब में ‘हुसैन डे’ कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें राष्ट्रीय सामाजिक कार्यकार्ता तंज़ीम द्वारा शहर की कई बड़ी हस्तियों को खिदमत खल्क पुरस्कार प्रदान किए गए।
विशेष रूप से, अनीस अंसारी (पूर्व आई ए एस) , हाजी मुहम्मद फहीम सिद्दीकी (इंडियन नेशनल लीग के उपाध्यक्ष), मौलाना सैयद शाह आरिफ मियां कादरी नक्शबंदी,
शहर की बड़ी हस्तियों को किया गया सम्मानित
मौलाना कल्ब सिब्तैन नूरी, मुहम्मद यूनुस सिद्दीकी (लेक्टोरा इंडस्ट्रियल एस्टेट के अध्यक्ष इंडस्ट्रीज), सलीम अहमद राईनी (निकाह कमेटी के अध्यक्ष), चौधरी शादाब कुरेशी अखिल भारतीय जमीयत-उल-कुरैश उत्तर प्रदेश के प्रदेश सचिव)
फुरकान कुरेशी, मुहम्मद काशिफुल्लाह, अम्मार कुरेशी, हाजी इजाज, मुहम्मद लईक, सैयद इम्तियाज अहमद, मुजम्मिल हुजैफ कुरेशी, तुफैल कुरेशी एडवोकेट, अनवर आलम, अहमद फराज, सुफयान कुरेशी, सत्यम अवस्थी, एडवोकेट सलाहुद्दीन शिबो, मुहम्मद मकसूद अंसारी,
वफ़ा अब्बास (अंबर फाउंडेशन के अध्यक्ष), फैजुद्दीन सिद्दीकी, रोहित अग्रवाल (आर एल डी के प्रवक्ता), मुर्तजा अली (शराब बंदी संघर्ष समिति के अध्यक्ष), एडवोकेट मुहम्मद मक्की,
पत्रकार मुशीर अहमद, पत्रकार मुहम्मद इकबाल, मुईद रहबर लखनवी, हाफिज अमीर अहमद, अरशद आज़मी, एडवोकेट मुहम्मद आरिफ, मुहम्मद शरीक हुदा, अमीर खालिद खान, नूरैन आलम खान (सामाजिक कार्यकर्ता), परवेज आलम (भारतीय राष्ट्रीय दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष), सईद सिद्दीकी के नाम शामिल हैं।
मौलाना कल्ब सिब्तैन नूरी ने इमाम हुसैन (एस) के इतिहास का वर्णन करते हुए कहा कि आज दुनिया में न्याय और निष्पक्षता उच्च है क्योंकि इमाम हुसैन ने अपनी शहादत के माध्यम से अपने नाना से किया वादा पूरा किया।
सभी अतिथियों ने संयोजक मुहम्मद अफ़ाक़ का धन्यवाद किया और कहा कि इमाम हुसैन और अहल-उल-बैत को जितना सम्मान और आदर भारत में दिया जाता है, उतना किसी और देश में नहीं दिया जाता।
उन्होंने कहा कि हमारे देश की सरकार और प्रशासन भी ऐसे कार्यक्रमों के लिए विशेष व्यवस्था करते हैं। मुर्तज़ा अली ने कहा कि आज ज़रूरत है कि
युवाओं तक इस्लाम के सही तरीक़े पहुँचाए जाएँ ताकि इस्लाम को लेकर सभी भ्रांतियाँ दूर हों। अंत में, कार्यक्रम के संयोजक मुहम्मद अफ़ाक़ ने सभी अतिथियों का धन्यवाद किया और कहा कि अगर आप सभी इसी तरह हमारा उत्साहवर्धन करते रहेंगे, तो हमें भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने का साहस मिलेगा।
ये भी पढ़ें : श्री कोतवालेश्वर महादेव की नगर भ्रमण यात्रा में उमड़े श्रद्धालु