लखनऊ। लखनऊ की सासा कटियार व आयरा के साथ गोरखपुर की शगुन कुमारी व मेरठ की सताक्षी चौधरी ने महिला खेल समारोह के अंर्तगत आयोजित प्रदेश स्तरीय महिला टेनिस प्रतियोगिता के अंतर्गत क्वार्टर फाइनल में जीत के साथ सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।
उत्तर प्रदेश खेल निदेशालय के तत्वावधान में केडी सिंह बाबू स्टेडियम के टेनिस कोर्ट पर आयोजित क्वार्टर फइनल मुकाबलों में मेरठ की सताक्षी चौधरी ने लखनऊ की रमिन्दर कौर को 4-0 से,
लखनऊ की आयरा ने प्रयागराज की जमजम को 4-0 से, गोरखपुर की शगुन कुमारी ने प्रयागरा की सोनाली पटेल को 4-0 से और लखनऊ की सासा कटियार ने प्रयागराज की रिषिभा पटेल को शिकस्त दी।
वहीं गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज के मेजर ध्यानचंद सिंथेटिक टर्फ स्टेडियम पर आयोजित प्रदेश स्तरीय महिला हॉकी प्रतियोगिता के मुकाबलों में पहले मैच में लखनऊ मंडल ने आगरा मंडल को पराजित किया।
हॉकी के अन्य मुकाबलों में कानपुर मंडल ने शूटआउट में आजमगढ़ मंडल को 3-2 से, अयोध्या मंडल ने चित्रकूटधॉम बॉदा मंडल को को 3-0 से, मिर्जापुर मंडल ने आजमगढ़ मंडल को 3-2 से, मेरठ मंडल ने मुरादाबाद मंडल को 1-0 से, गोरखपुर मंडल ने सहारनपुर मंडल को 6-0 से, प्रयागराज मंडल ने बरेली मंडल को 2-0 से हराया।वहीं देवीपाटन मंडल के न आने के चलते बस्ती मंडल को वाकओवर मिला।
इससे पूर्व हॉकी प्रतियोगिता का उद्घाटन इंजीनियर अवनीश कुमार सिंह (एमएलसी) ने खिलाड़ियों से परिचय करके किया। वहीं टेनिस प्रतियोगिता का उद्घाटन उपनिदेशक खेल एसएस मिश्रा ने किया।
ये भी पढ़ें : सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए यूपी के कप्तान बने भुवनेश्वर कुमार
[…] […]