लखनऊ के श्रेष्ठ श्रीवास्तव भारतीय कराटे टीम में

0
107

लखनऊ: लखनऊ के उभरते हुए कराटे खिलाड़ी श्रेष्ठ श्रीवास्तव का फ़ुजैरा डब्लूकेएफ यूथ कराटे लीग के लिए भारतीय कराटे टीम में कर लिया गया है। श्रेष्ठ श्रीवास्तव भारतीय कराटे टीम की ओर से 12 वर्ष आयु वर्ग के काता इवेंट में प्रतिभाग करेंगे।

ये टूर्नामेंट 23 से 26 फरवरी तक संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के फ़ुजैरा में हो रही है जिसमे मुकाबलों की शुरुआत 24 फरवरी से होगी।

इससे पहले तीन बार अखिल भारतीय कराटे प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर चुके श्रेष्ठ श्रीवास्तव ने 2022 में हुई ऑल इंडिया कराटे चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता है। पिछले सात साल से चैंपियन ऑफ चैंपियंस कराटे अकादमी में अभ्यास कर रहे श्रेष्ठ श्रीवास्तव वर्ल्ड मॉडर्न शोतोकान फेडरेशन ऑफ इंडिया से सेकंड डिग्री ब्लैक बेल्ट है।

ये भी पढ़ें : मेजबान लखनऊ यूपी स्टेट सीनियर एवं अंडर-21 कराटे चैंपियनशिप में ओवरऑल चैंपियन

श्रेष्ठ श्रीवास्तव के भारतीय कराटे टीम में चयन के बाद कराटे एसोसिएशन ऑफ़ यूपी के अध्यक्ष टीपी हवेलिया, कार्यकारी अध्यक्ष डा.सैयद रफत जुबैर रिजवी एवं महासचिव जसपाल सिंह सहित वर्ल्ड मॉडर्न शोतोकान फेडरेशन ऑफ उत्तर प्रदेश के महासचिव संतोष कुमार तथा कराटे एसोसिएशन ऑफ लखनऊ के सचिव कृष्णावतार ने बधाई दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here