लखनऊ। लखनऊ की शुभी रंजन, महिका गोपाल व अवनेशा सिंह ने उत्तर प्रदेश स्टेट टेनिस चैंपियनशिप में बालिका अंडर-10 आयु वर्ग के प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में जीत के साथ अंतिम आठ में स्थान सुरक्षित किया।
गोमतीनगर विजयंतखंड मिनी स्टेडियम के टेनिस कोर्ट पर आयोजित चैंपियनशिप में शुभी रंजन ने लखनऊ की ही आकांशा धीमान को 5-0 से, महिका गोपाल ने नोएडा की पिया यादव को 5-2 से और अवनेशा सिंह ने लखनऊ की श्रेष्ठा भट्ट को 5-1 से हराया।
उत्तर प्रदेश स्टेट टेनिस चैंपियनशिप
एक अन्य मैच में गाजियाबाद की अलाविया जोशी ने लखनऊ की आर्या शर्मा को 5-1 से शिकस्त दी। बालक अंडर-10 के दूसरे राउंड में लखनऊ के अस्विक श्रीवास्तव, अविघ्न वर्मा, अणर्व श्रीवास्तव, आदित्य ए यादव, आरव वर्मा, नित्यांश मिश्रा और प्रवीर तिलक ने जीत दर्ज की। इसी के साथ बालक अंडर-14 आयु वर्ग के भी दूसरे दौर के मुकाबले खेले गए।
ये भी पढ़ें : इस बात पर जागरूकता लाने को 100 साइकिलिस्ट लखनऊ से रवाना