लखनऊ। प्रदेश स्तरीय जूनियर बालक व बालिका जूडो प्रतियोगिता के अंतिम दिन लखनऊ मंडल की स्नेहा ने स्वर्ण पदक जीता। केडी सिंह बाबू स्टेडियम के भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी बहुउद्देश्यीय हाल में आयोजित प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि महेश कुमार गुप्ता (सेवानिवृत्त आईएएस) ने पुरस्कार वितरित किए।
इस अवसर पर जादूगर राकेश, विजय कुमार, अतुल सिन्हा सहित यूपी जूडो एसोसिएशन के महासचिव मुनव्वर अंजार, निशिथ दीक्षित, रवि कान्त, कृपाशंकर, ऋषि कुमार आदि मौजूद रहे। अंत में लखनऊ मंडल के क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी अनिमेष सक्सेना ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
अंतिम दिन हुई स्पर्धाओं में बालिका 63 किग्रा से कम में लखनऊ की स्नेहा ने स्वर्ण, प्रयागराज की शालिनी ने रजत जबकि लखनऊ की मिनी व मुरादाबाद की चंचल ने कांस्य पदक जीता।
बालिका 70 किग्रा से कम में मेरठ की नित्या ने स्वर्ण, मुरादाबाद की डाली ने रजत जबकि प्रयागराज की खुशी ने कांस्य पदक जीते। बालिका 78 से अधिक में मेरठ की शीतल ने स्वर्ण, लखनऊ की माही ने रजत एवं गोरखपुर की खुशी ने कांस्य पदक जीता।
बालक 55 किग्रा से कम में मेरठ के नितिन ने स्वर्ण, मुरादाबाद के ध्रुव ने रजत एवं सहारनपुर के सिद्वार्थ व दुर्गेश ने कांस्य पदक जीते। बालक 81 किग्रा से कम में मुरादाबाद के सचिन ने स्वर्ण, मेरठ के प्रशांत ने रजत जबकि बरेली के गौतम व सहारनपुर के अभिषेक ने कांस्य पदक जीते।
ये भी पढ़ें : प्रदेश स्तरीय जूनियर जूडो : स्पर्श, आकाश, शगुन व सृष्टि ने जीते स्वर्ण