लखनऊ। लखनऊ की सौम्या श्रीवास्तव का चयन आईएचएफ ट्रॉफी हैंडबॉल जूनियर बालिका कांटिनेंटल फेज टूर्नामेंट के लिए भारतीय जूनियर बालिका हैंडबॉल टीम में कर लिया गया है।
यह टूर्नामेंट पट्टाया (थाईलैंड) में 22 से 29 नवंबर, 2025 तक आयोजित इस टूर्नामेंट के लिए टीम में चयनित सौम्या श्रीवास्तव उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए राष्ट्रीय जूनियर बालिका हैंडबॉल चैंपियनशिप में स्वर्ण व कांस्य पदक विजेता टीम की सदस्य रही है।
सौम्या श्रीवास्तव वर्तमान में केडी सिंह बाबू स्टेडियम में मो.तौहीद (राष्ट्रीय हैंडबॉल कोच) से पिछले काफी समय से प्रशिक्षण ले रही है।
सौम्या के भारतीय टीम में चयन पर उत्तर प्रदेश हैंडबॉल एसोसिएशन के महासचिव डा.आनन्देश्वर पाण्डेय, कार्यकारी महासचिव अमित पाण्डेय व कोषाध्यक्ष विनय कुमार सिंह सहित अन्य पदाधिकारियों ने बधाई देते हुए उज्जलव भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
ये भी पढ़ें : रोमांच और जोश, भारतीय यूथ बालिका हैंडबॉल टीम ने जीता रजत पदक









