लखनऊ। लखनऊ के दिव्यांश श्रीवास्तव ने इंटीग्रल यूनिवर्सिटी परिसर, फेज-3, कुर्सी रोड, लखनऊ में आयोजित द्वितीय उत्तर प्रदेश राज्य रैंकिंग टेबल टेनिस टूर्नामेंट के दूसरे दिन पुरुष वर्ग के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली।
इसके अलावा बालिका सब जूनियर अंडर-15 में लखनऊ की स्वस्ति चंद्रा और बालिका अंडर-11 होप्स में लखनऊ की आद्या गोयल ने भी सेमीफाइनल में जगह बना ली। दूसरी ओर बालक यूथ अंडर-19 में लखनऊ के लक्ष्य कुमार क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए।
द्वितीय उत्तर प्रदेश राज्य रैंकिंग टेबल टेनिस टूर्नामेंट
पुरुष प्री क्वार्टर फाइनल में लखनऊ के दिव्यांश श्रीवास्तव ने गौतमबुद्ध नगर के युवान पांडे को 11-9, 11-7, 11-4 से हराया। वहीं आगरा के मौलिक चतुर्वेदी ने लखनऊ के आदित्य जैन को 11-6, 11-9, 11-6 से शिकस्त दी।
दूसरी ओर कानपुर के अद्वित गुप्ता, अभिषेक यादव, सत्यम गिरि गुप्ता ने भी जीत दर्ज करते हुए अंतिम आठ में जगह बनाई। बालक अंडर-19 यूथ वर्ग के प्री क्वार्टर फाइनल में लखनऊ के लक्ष्य कुमार ने अलीगढ़ के आदित्य सिंह को 11-5, 11-5, 9-11, 11-7 से हराया।
दिव्यांश ने पुरुष व लक्ष्य ने बालक यूथ क्वार्टर फाइनल में स्थान किया सुरक्षित
बालक अंडर-15 सब जूनियर के क्वार्टर फाइनल में केशव खंडेलवाल (आगरा) ने विक्रम दुबे (गाज़ियाबाद) को 11-5, 11-7, 11-8 से, अनय राज वर्मा (एटा) ने शौर्य गोयल (लखनऊ) को 11-5, 11-8, 11-7 से
और अणर्व थापा (गाज़ियाबाद) ने मनित भट्ट (गौतम बुद्ध नगर) को 11-7, 11-13, 11-3, 11-6 से और अशुतोष गुप्ता (कानपुर) ने प्रत्यक्ष पाटिल (प्रयागराज) को 11-5, 11-4, 11-7 से शिकस्त देकर सेमीफाइनल में स्थान सुरक्षित किया।
बालिका अंडर-15 सब जूनियर क्वार्टर फाइनल में लखनऊ की स्वस्ति चंद्रा ने अंशिका गुप्ता (प्रयागराज) को 11-9, 11-3, 4-11, 11-7 से शिकस्त दी।
वहीं अवनीत कौर (गाज़ियाबाद) ने अनोखी केसरी (वाराणसी) को 11-9, 11-9, 11-6 से, अंकिशा मिश्रा (आगरा) ने शालिनी देवी (प्रयागराज) को 11-8, 11-7, 11-3 से और पहल गुप्ता (आगरा) ने अक्षिता (गाज़ियाबाद) को 11-7, 11-5, 13-11 से हराकर सेमीफाइनल में इंट्री की।
दूसरी ओर बालिका अंडर-11 होप्स क्वार्टर फाइनल में लखनऊ की आद्या गोयल ने एटा की रेयंशी गर्ग (एटा) को 9-11, 6-11, 11-8, 11-5, 11-7 से हराया।
दूसरी ओर प्रयागराज की अंशिका गुप्ता ने लखनऊ की खादिज़ा टी खान को 11-1, 11-4, 11-3 से और आगरा की इनाया फातिमा ने लखनऊ की मेदुरा सिंह को 11-4, 11-5, 11-7 से शिकस्त दी।
ये भी पढ़ें : लखनऊ के लक्ष्य कुमार की शानदार दोहरी जीत