लखनऊ। लखनऊ के तथास्तु और शिवम यादव ने योनेक्स-सनराइज यूपी राज्य जूनियर मेजर बैडमिंटन प्रतियोगिता में जीत के साथ बालक एकल के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली।
गोमतीनगर स्थित बीबीडी यूपी बैडमिंटन अकादमी में खेली जा रही प्रतियोगिता में बालक एकल के प्री क्वार्टर फाइनल में लखनऊ के तथास्तु ने लखनऊ के ही निलेश भट्ट को 30-29 से शिकस्त दी।
योनेक्स-सनराइज यूपी राज्य जूनियर मेजर बैडमिंटन प्रतियोगिता
वहीं लखनऊ के शिवम यादव ने अग्रम मेहरोत्रा को 30-26 से हराया। दूसरी ओर बालिका एकल में शीर्ष वरीय आगरा की दिव्यांशी गौतम, गोरखपुर की आदित्या यादव व वाराणसी की याना गुप्ता भी जीत से अंतिम आठ में पहुंच गई।
बालक एकल के प्री क्वार्टर फाइनल में लखनऊ के संस्कार यादव को हार का सामना करना पड़ा। उन्हें हापुड़ के मोहम्मद अम्मार अफजल ने 30-25 से शिकस्त दी।
वहीं उन्नाव के ओजस खन्ना ने झांसी के संरेख चौरसिया को 30-25 से, गोरखपुर के हुसैन अंसारी ने आगरा के पंकज चाहर को 30-21 से, लखनऊ स्पोर्ट्स कॉलेज के कपिल सलोनिया ने शाहजहांपुर के केशव सिंह को 30-22 से, वाराणसी के वैश्विक राज सिंह ने आगरा के धैर्य गुप्ता को 30-14 से और मुरादाबाद के आर्यन भट्ट ने लखनऊ के लवीश भट्ट को 30-28 से हराकर अंतिम आठ में स्थान सुरक्षित किया।
बालिका एकल के प्री क्वार्टर फाइनल में आगरा की दिव्यांशी गौतम ने लखनऊ की आदित्या सेठ को 30-12 से, गोरखपुर की आदित्या यादव ने लखनऊ की सारा अली को 30-9 से और वाराणसी की याना गुप्ता ने गोरखपुर की सिया राय को 30-9 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।
वहीं बालिका युगल प्री क्वार्टर फाइनल में आगरा की पलक यादव व प्रियंका गौतम ने गाजियाबाद की अंशिका सिंह व भावना यादव को 30-16 से,
कानपुर की अदित्रि कटियार व अंशिका गुप्ता ने लखनऊ की रियांशिका ग्रोवर व सिमोन कौर को 30-5 से, आगरा की कनिष्का व सृष्टि राणा ने प्रयागराज की एलिजा व सना सुल्तान को 30-16 से और गाजियाबाद की किराट चौधरी व रूद्रांशी राणा ने लखनऊ की अदीना अनस हसीब व नैंसी को 30-25 से हराकर क्वार्टर फाइनल में स्थान सुरक्षित किया।
ये भी पढ़ें : लखनऊ में युवा शटलर्स का जलवा, तीसरे दौर में पहुंचे