नेशनल रोलर स्केटिंग में लखनऊ की वर्षा की स्वर्णिम हैट-ट्रिक

0
236

लखनऊ। लखनऊ की वर्षा निषाद ने चेन्नई में आरएसएफआई रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप में तीन स्वर्ण जीतकर तहलका मचा दिया।

वर्षा निषाद ने गत 14 से 24 दिसंबर तक आयोजित इस चैंपियनशिप में 11 साल से कम आयु वर्ग में 500 मी.रेस, 200 मी.रेस और लैप रोड रेस में स्वर्णिम सफलता हासिल की। इसी के साथ आर्य किशोर ने सात साल से कम आयु वर्ग में दो रजत पदक अपने नाम किए।

ये भी पढ़ें : मेजबान लखनऊ मंडल फाइनल में, गोरखपुर मंडल से खिताबी टक्कर कल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here