बिहार के बोधगया आईआईएम में आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स में लखनऊ के लकी सिंह गौतम ने कलारीपयट्टू के हाई किक इवेंट में कांस्य पदक जीता।
प्रदेश महासचिव प्रवीण गर्ग ने बताया कि लकी 9.5 फिट हाइट तक बाल को जंप करके किक करने में सफल रहे और कांस्य पदक जीता। जबकि असम के अभिज्ञान कश्यप ने 9.7 फीट हाइट पर गोल्ड और राजस्थान के मोहित सिंह ने 9.6 फीट पर रजत पदक हासिल किया।
उत्तर प्रदेश टीम से शिवानी रावत, दिव्यांशी चौरसिया लाठी युगल में खुशी चौरसिया हाइ किक में, अदिति दत्त तिवारी चुवाडकुल में,
निखिल रावत और लकी सिंह गौतम तलवार ढाल में शिवांश यादव और निखिल लाठी युगल में, सहारनपुर से सिद्धार्थ दीक्षित चुवाडकुल में, मेरठ से सलोनी राणा और काकुन तलवार ढाल, उर्मि ढाल प्रतिस्पर्धाओं में फाइनल राउंड में प्रवेश कर चुके हैं।
ये भी पढ़ें : खेलो इंडिया: यूपी कलारीपयट्टू टीम बोधगया में दमखम दिखाने को तैयार