मैसर्स मैत्री श्री टेक्नो इण्डस्ट्रीज ने की धोखाधड़ी, बैंक गारंटी होगी जब्त

0
59

लखनऊ। प्रदेश में पीएम यूपीनेडा के अंतर्गत पीएम सूर्यघर योजना के तहत पंजीकृत वेण्डर मैसर्स मैत्री श्री टेक्नो इण्डस्ट्रीज द्वारा सोलर रूफटॉप संयंत्रों की स्थापना में धोखाधड़ी और जालसाजी करने की शिकायत मिलने पर जांचोपरान्त फर्म द्वारा अभिकरण में जमा की गई 2.50 लाख की बैंक गारंटी जब्त किये जाने की संस्तुति की गई है।

निदेशक यूपीनेडा अनुपम शुक्ला ने इसकी जानकारी देते हएु बताया कि उक्त फर्म द्वारा की गई जालसाजी की शिकायत वाराणसी निवासी बृजमोहन चौरसिया, सीमा चौरसिया, सूराजमनी चौरसिया एवं राजदेव चौरसिया ने की थी, जिसकी जांच यूपीनेडा के वरिष्ठ परियोजना अधिकारी वाराणसी से करायी गयी।

जांच में फर्म द्वारा लाभार्थियों के साथ सम्पन्न अनुबंध में निर्धारित न्यूनतम क्षमता से कम क्षमता का संयंत्र स्थापित किया जाना पाया गया।

ये भी पढ़ें : पिछले दो वर्षों में नवीन ऊर्जा उत्पादन में उत्तर प्रदेश बना देश का प्रमुख केंद्र

फर्म के इस कृत्य से लाभार्थियों में असंतुष्टि के साथ पीएम सूर्यघर योजना के संचालन में भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। इस दृष्टि से उक्त फर्म को 11 नवम्बर, 2024 तक के लिए डिबार कर दिया गया है और निर्देश दिए गए हैं कि संबंधित लाभार्थियों को माफी पत्र भी प्रेषित करे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here