लखनऊ। इकाना स्टेडियम पर रविवार को यूपी टी-20 लीग 2025 का आगाज़ क्रिकेट और ग्लैमर दोनों के धमाके के साथ हुआ। जहां ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड सितारों ने स्टेडियम में रौनक बिखेरी, वहीं पहले ही मैच में मेरठ मावरिक्स के बल्लेबाज माधव कौशिक ने अपनी आतिशी पारी से दर्शकों को सीटों से उठने पर मजबूर कर दिया।
बारिश से देरी के बाद शुरू हुए मुकाबले में रिंकू सिंह की कप्तानी वाली मेरठ मावरिक्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ दो विकेट खोकर 20 ओवर में 225 रन ठोक डाले। जवाब में कानपुर सुपर स्टार्स की टीम पूरी तरह लड़खड़ा गई और नौ विकेट पर 139 रन ही बना सकी। मेरठ ने यह मुकाबला 86 रन से जीतकर टूर्नामेंट की जोरदार शुरुआत की।
माधव का बल्ला बना तूफान
मैदान पर उतरते ही माधव कौशिक ने कानपुर के गेंदबाजों पर धावा बोल दिया। उन्होंने महज 18 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया और अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से मैच का पासा पलट दिया। माधव ने केवल 31 गेंदों में 95 रन की नाबाद पारी खेली, जिसमें 10 चौके और 7 छक्के शामिल थे। उनके 82 रन सिर्फ बाउंड्री से आए।
दूसरे छोर पर ऋतुराज शर्मा भी पीछे नहीं रहे। उन्होंने 36 गेंदों पर 60 रन की नाबाद पारी खेली और माधव के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 130 रन की साझेदारी की। अक्षय दुबे ने भी 22 गेंदों में 44 रन की तेज़ पारी खेल टीम को ठोस शुरुआत दी।
कानपुर की कमजोर शुरुआत
225 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी कानपुर सुपर स्टार्स की हालत शुरुआत से ही पतली रही। टीम ने महज 27 रन पर अपने 5 विकेट गंवा दिए। कप्तान समीर रिज़वी (45 रन, 32 गेंद) और प्रियांशु गौतम (34 रन, 36 गेंद) ने बीच में 55 रन की साझेदारी कर हार के अंतर को कम करने की कोशिश की, मगर टीम वापसी नहीं कर सकी।
रंगारंग ओपनिंग सेरेमनी
इससे पहले टूर्नामेंट का आगाज़ शानदार ओपनिंग सेरेमनी से हुआ। सिंगर सुनिधि चौहान की सुरीली आवाज़, दिशा पाटनी और तमन्ना भाटिया के डांस मूव्स, और सिद्धार्थ मल्होत्रा–जान्हवी कपूर की जोड़ी ने स्टेडियम को किसी फिल्मी अवॉर्ड नाइट जैसा माहौल दे दिया।
आतिशबाजी और लाइट शो ने शाम को और भी यादगार बना दिया।इस मौके पर यूपीसीए के निदेशक सौरभ शुक्ला और यूपी टी-20 लीग के अध्यक्ष डीएस चौहान मौजूद रहे।
आगे का सफर
यूपी टी-20 लीग का लाइव प्रसारण सोनी लिव पर हो रहा है, जबकि दर्शकों के लिए मैदान में प्रवेश निशुल्क रखा गया है। इस सीजन में कुल 30 मुकाबले खेले जाएंगे। आयोजनकर्ताओं का दावा है कि यह लीग राज्य की युवा प्रतिभाओं को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने में अहम भूमिका निभाएगी।
ये भी पढ़ें : सुनिधि की आवाज़, दिशा-तमन्ना का डांस और सिद्धार्थ-जाह्नवी का जलवा
ये भी पढ़ें : क्रिकेट और ग्लैमर का संगम : यूपी टी-20 लीग सीजन-3 का आगाज़ रविवार से