सलामी बल्लेबाज माधव कौशिक (नाबाद 128 रन) के अलावा नितीश राणा (66) के साथ तीसरे विकेट के लिए 120 रन की साझेदारी से उत्तर प्रदेश ने रणजी ट्रॉफी ग्रुप सी मैच रविवार को दूसरे दिन अपनी पहली पारी में तीन विकेट पर 293 बनाकर अपनी स्थिति मजबूत कर ली।
पंजाब के 210 रन के जवाब में उत्तर प्रदेश ने दूसरे दिन बिना किसी विकेट गिरे आठ रन से आगे से खेलना शुरू किया और दिन के आखिर में उसके पास 83 रन की बढ़त है। उसके सात विकेट बचे हुए हैं।
कौशिक ने पहले विकेट के लिए कप्तान आर्यन जुयाल (16) के साथ 34, प्रियम गर्ग (27) के साथ दूसरे विकेट के लिए 43 रन की साझेदारी कर एक छोर से टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई। कौशिक को दूसरे छोर से राणा का अच्छा साथ मिला और दोनों बल्लेबाजों ने आत्मविश्वास के साथ पंजाब के गेंदबाजों को सफलता से दूर रखा।
ये भी पढ़ें : युवराज विक्रम, अंश, स्वरित, काव्या, आरना, अनंत व महिका ने जीते स्वर्ण
इस दौरान कौशिक ने प्रथम श्रेणी करियर को दूसरा शतक पूरा किया, राणा ने इस प्रारूप का 13वां अर्धशतक जमाया। मयंक मार्कंडेय ने राणा को पगबाधा कर इस साझेदारी को तोड़ा। जब यह साझेदारी टूटी उस समय उत्तर प्रदेश की टीम पंजाब से पांच रन पीछे थी।
कौशिक और भारत के सीमित ओवरों के खिलाड़ी रिंकू सिंह ने इसके बाद चौथे विकेट के लिए 88 रन की साझेदारी कर के उत्तर प्रदेश को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। रिंकू 85 गेंद में 46 रन बनाकर खेल रहे है, कौशिक ने अब तक की 231 गेंद की पारी में 17 चौके जड़े है। पंजाब के लिए गुरनूर बरार ने दो विकेट लिये।