सीनियर में मध्य प्रदेश चैंपियन, यूपी ने जीते 2 स्वर्ण व 2 कांस्य पदक

0
134

लखनऊ। मध्य प्रदेश ने इंडियन बैंक राष्ट्रीय पैरा जूडो प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग की विजेता ट्रॉफी जीत ली जबकि हरियाणा उपविजेता रही।

केडी सिंह बाबू स्टेडियम के भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी बहुउद्देश्यीय हाल में आयोजित इस चैंपियनशिप में सीनियर वर्ग में मध्य प्रदेश ने 4 स्वर्ण, 4 रजत व 4 कांस्य पदक जीते जबकि हरियाणा ने 4 स्वर्ण, 3 रजत व 3 कांस्य पदक अपने नाम किए।

राष्ट्रीय पैरा जूडो प्रतियोगिता

बेस्ट जूडोका सीनियर महिला वर्ग में हरियाणा की कोकिला एवं सीनियर पुरुष वर्ग में मध्य प्रदेश के कपिल परमार चुने गए। वहीं सीनियर वर्ग में यूपी के जूडोकाओं ने सीनियर वर्ग में 2 स्वर्ण एवं 2 कांस्य पदक जीते।

इसमें गुलशन ने महिला जे- 2 के 60 किग्रा से कम व धर्मवीर वर्मा ने पुरुष जे-2 के 81 किग्रा से कम भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीते। वहीं सीनियर पुरुष जे-2 में यूपी के प्रिंस कुमार व जे-1 में लवकुश ने कांस्य पदक जीते। समापन समारोह में प्रमुख सचिव (खेल) उत्तर प्रदेश शासन मनीष चौहान व इंडियन बैँक के चीफ जनरल मैनेजर सुधीर कुमार गुप्ता ने पुरस्कार वितरित किए।

ये भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर ने जीती यूथ व जूनियर वर्ग की विजेता ट्रॉफी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here