जादूगर श्रीपाल ने दिखाए रोचक जादुई करतब

0
130

लखनऊ। जनजाति लोकनायक बिरसा मुंडा की 148वीं जयंती पर 15 से 21 नवम्बर तक जनजाति गौरव दिवस के अवसर पर गोमती नगर स्थित संगीत नाटक अकादमी में भव्य ‘जनजाति भागीदारी उत्सव’ मनाया जा रहा है।

उत्सव की श्रृंखला में लोक कलाकार जादूगर श्रीपाल गौड़ व उनके साथी कालाकार शिव प्रकाश, सविता चौहान व विजय चतुर्वेदी ने गोमती नगर के 1090 चौराहा समेत अन्य स्थलों पर लोगो को रोचक जादुई करतब दिखाकर लोगों को आगामी उत्सव की जानकारी दी।

1090 चौराहा समेत अन्य स्थलों पर हुए कार्यक्रम

श्रीपाल गौड़ ने जादू के करतबों से खूब प्रभावित किया। इस दौरान उत्तर प्रदेश लोक एवं जनजाति संस्कृति संस्थान के अधिकारी मौजूद थे।

संस्थान निदेशक अतुल द्विवेदी ने बताया कि जनजाति भागीदारी उत्सव उत्तर प्रदेश लोक एवं जनजाति संस्कृति संस्थान, संस्कृति विभाग, उप्र जनजाति विकास विभाग, पर्यटन विभाग, उत्तर प्रदेश तथा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान लखनऊ संयुक्त रूप से आयोजित कर रहा है।

कार्यक्रम में भारतवर्ष के 14 राज्यों से 29 लोक नृत्य जैसे असम से राभा नृत्य, बिहार से संथाली, छत्तीसगढ़ से गैंडी, करमा, झारखंड से पाइका, कर्नाटक से लंबाडी, मध्य प्रदेश से गुदुमबाजा, नागालैंड से नज़ान्ता, राजस्थान से कालबेलिया, सिक्किम से सिंधीछम/याकछम, उत्तराखंड से हारूल,

टांडी, जम्मू एंड कश्मीर से गोजरी, पश्चिम बंगाल से कोरा, उड़ीसा से दलरवाई तथा उत्तर प्रदेश के जनजाति लोक नृत्य झुमरा, झी झी, सहरिया, गरदबाजा, डोमकच आदि नृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियां होंगी। विलुप्त हो रही विधा जैसे नट, बहरूपिया, बीन, बाउल गायन, भोपा भोपी, कच्ची घोड़ी, जादू एवं कठपुतली सहित 6 दिन अनेक कार्यक्रम होंगे।

ये भी पढ़े : सनातन धर्म और संस्कृति का गवाह है श्री नृसिंह मंदिर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here