लखनऊ। श्री अग्रवाल सभा लखनऊ की ओर से महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह राजधानी में 24 सितंबर से धूमधाम से मनाया जाएगा। तीन दिवसीय इस जयंती समारोह में विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। बच्चों की प्रतियोगिता व सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न होंगे।
संस्था के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद गर्ग, मंत्री सुरेश कंछल, कोषाध्यक्ष नीलेश अग्रवाल टाटा, संयोजक दीपक अग्रवाल ने बताया कि समारोह की शुरुआत 24 सितंबर दिन शनिवार को चित्रकला प्रतियोगिता के साथ होगी। महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल जानकीपुरम में प्रातः 9:00 बजे दो ग्रुप में होगी।
5 से 8 वर्ष के छात्र-छात्राओं की विषय रहेगा हरियाली। दूसरे ग्रुप में 9 से 14 वर्ष के छात्र एवं छात्राओं की जय जवान जय किसान विषय पर होगी। समारोह के अगले क्रम में दूसरे दिन 25 सितंबर दिन रविवार को क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
ये भी पढ़े : जल्द ही लखनऊ की झुग्गियों में रहने वाले बच्चे पढ़ेंगे स्मार्ट क्लास में
यह प्रतियोगिता अग्रवाल शिक्षा संस्थान परिसर मोती नगर में प्रातः 9:30 बजे से होगी। अगले क्रम में जयंती समारोह 26 सितंबर को महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह मोतीनगर में मनाया जाएगा। इसमें सुबह अग्रसेन महाराज की पूजा अर्चना व हवन कार्यक्रम के बाद शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं पुरस्कार वितरण होगा।
मीडिया प्रभारी एवम् कोषाध्यक्ष नीलेश अग्रवाल टाटा ने बताया कि इस दौरान कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्षों का सम्मान, सेंट जोसेफ स्कूल बजाज ग्रुप द्वारा गरबा डांस प्रस्तुति, महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल मोती नगर की प्रस्तुति। उन्होंने बताया कि 25 से 40 वर्ष की विवाहित अग्रवाल महिलाओं द्वारा रैंप वॉक एवं फैशन शो कंपटीशन तथा 10 से 15 वर्ष के अग्रवाल बच्चों का फैंसी ड्रेस शो का आयोजन होगा।