एसकेडी व श्री कृष्ण दत्त कॉलेज में मना महावीर जयंती व होम्योपैथी दिवस

0
55

एसकेडी एकेडमी एवं श्री कृष्ण दत्त एकेडमी डिग्री कॉलेज में महावीर जयंती एवं विश्व होम्योपैथी दिवस का आयोजन श्रद्धा, उत्साह एवं शैक्षिक जोश के साथ किया गया।

इस आयोजन में एसकेडी ग्रुप ऑफ एजुकेशन के निदेशक मनीष सिंह के आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन प्राप्त हुए, जिनकी दूरदर्शिता निरंतर संस्थानों में मूल्यपरक एवं समग्र शिक्षा को प्रेरित करती रही है।

इस अवसर पर निशा सिंह, उप निदेशिका तथा कुसुम बत्रा, सहायक निदेशिका (शैक्षणिक) भी उपस्थित रहीं, जिनके सतत सहयोग एवं नेतृत्व से संस्थान में एक जीवंत एवं समावेशी शैक्षिक वातावरण का निर्माण हुआ है।

एसकेडी एकेडमी में आयोजित कार्यक्रम में भगवान महावीर की शाश्वत शिक्षाओं – अहिंसा, सत्य एवं करुणा – को केंद्र में रखा गया। छात्रों ने भाषणों, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों एवं विशेष प्रार्थना सभा में भाग लिया, जिसका उद्देश्य शांति एवं सहिष्णुता का संदेश फैलाना था।

इसी के साथ, श्री कृष्ण दत्त अकादमी डिग्री कॉलेज में विश्व होम्योपैथी दिवस मनाया गया, जिसमें होम्योपैथी के जनक डॉ. सैम्युअल हैनिमन की विरासत को श्रद्धांजलि दी गई।

ये भी पढ़ें : स्केटिंग चैंपियनशिप : एसकेडी एकेडमी, वृंदावन शाखा ने बिखेरी चमक

इस अवसर पर प्रख्यात होम्योपैथी विशेषज्ञों ने छात्रों को संपूर्ण चिकित्सा प्रणाली की महत्ता तथा आधुनिक स्वास्थ्य देखभाल में होम्योपैथी की बढ़ती भूमिका पर अपने विचार साझा किए। वैकल्पिक चिकित्सा पद्धति पर एक जागरूकता सत्र का आयोजन भी किया गया।

दोनों आयोजनों ने विद्यार्थियों को आध्यात्मिक, नैतिक एवं वैज्ञानिक दृष्टिकोण से जागरूक होने का अवसर प्रदान किया, जो एसकेडी ग्रुप के उस उद्देश्य के अनुरूप है, जिसके अंतर्गत बौद्धिक रूप से सशक्त एवं सामाजिक रूप से उत्तरदायी नागरिकों का निर्माण किया जाता है।

एसकेडी ग्रुप ऑफ एजुकेशन सतत रूप से एकीकृत शिक्षा का प्रकाशस्तंभ बना हुआ है, जहाँ शैक्षणिक उत्कृष्टता के साथ-साथ सांस्कृतिक एवं नैतिक समृद्धि का समावेश होता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here