फाजिलनगर. स्थानीय पावानगर महावीर इंटर कालेज के राजमालती स्टेडियम चल रहे अखिल भारतीय शहीद मेजर अमिय त्रिपाठी क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे मैच में मेजबान आजाद स्पोर्ट्स क्लब फाजिलनगर ने एनई रेलवे गोरखपुर को एक तरफा मुकाबले में दस विकेट से हराकर अगले राउण्ड में पहुच गयी।
फाजिलनगर के खिलाड़ी संग्राम मलिक को उनके आतिशी पारी खेलने पर मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
बुधवारको दिन के दस बजे से शुरू हुए इस प्रतियोगिता में आजाद स्पोर्ट्स क्लब के कप्तान जमशेद आलम ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया।
अखिल भारतीय शहीद मेजर अमिय त्रिपाठी क्रिकेट प्रतियोगिता
पहले बल्लेबाजी करने उतरी एनई रेलवे की टीम ने निर्धारित 30 ओवरों के मैच में एक ओवर शेष रहते सभी विकेट गवांकर 212 रनों का स्कोर खड़ा किया।
जिसमें मृत्युंजय यादव ने 38 गेंदों का सामना करते हुए दस चौके व दो छक्कों के मदद से 62 रन, अन्नू कुमार ने 45 गेंदों पर पांच चौके व 2 छक्कों के मदद से 44 रन, अंचित यादव ने 33 गेंदों पर एक चौका व तीन छक्के के मदद से 29 रन, परवीन चार चौके के मदद से 27 व प्रशांत अवस्थी ने 11 रनों का योगदान दिया।
ये भी पढ़ें : बैडमिंटन एशिया मिक्स्ड टीम चैंपियनशिप : प्रणय, पीवी सिंधु करेंगे भारतीय टीम का नेतृत्व
इसके अलाव कोई खिलाड़ी दहाई का अंक पार नहीं कर सका। मेजबान टीम के तरफ से गेदवाजी करते हुए अमर चौधरी ने छः ओवर ने 23 रन देकर दो विकेट लिए जबकि ध्रुव प्रताप सिंह, जमशेद आलम व विपिन चंद्रा ने एक एक विकेट लिये।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी फाजिलनगर की टीम ने बिना कोई विकेट गवाएं सोलहवें ओवर के पहले गेंद पर मैच को जीत लिया। फाजिलनगर से खेलते हुए संग्राम मलिक ने 48 गेंदों का सामना करते हुए दस चौके व दस छक्कों के मदद से नावाद 106रन तथा शहीम हसन ने 46 गेंदों का सामना करते हुए 13 चौके व चार छक्के के मदद से नावाद 86 रन बनाकर टीम को जीत दिला दिया।
एनई रेलवे के तरफ से गेदवाजी करने वाले किसी खिलाड़ी को कोई सफलता नहीं मिली। फाजिलनगर के खिलाड़ी संग्राम मलिक को उनके आतिशी पारी खेलने पर मैन ऑफ द मैच का ट्राफी व पांच हजार रुपये नगद पुरस्कार बिजली विभाग के रिटायर मुख्य अभियंता हरिनारायण त्रिपाठी ने प्रदान किया।
मैच का अंपायरिंग यूपीसीए पैनल के अंपायर सतीश पाण्डेय व पवन यादव ने किया जबकि मैच का स्कोरिंग शरद त्रिपाठी ने किया। कमेंट्री गुड्डू पाण्डेय व मुहम्मद आलम ने किया।
इस दौरान शहीद के बड़े भाई रिटायर आरटीओ अजय त्रिपाठी, आयोजन समिति के अध्यक्ष शत्रुमर्दन प्रताप शाही, अभय त्रिपाठी, सीओ जोश, रामानुज पाण्डेय, राजन शुक्ला, बिनीत कुमार बंटी, आजाद अंसारी, टीएन राय, दिनेश सिंह, चन्दन दुबे, उदयभान सिंह, गुड्डू चौहान,
भास्कर राय, गोबिन्द यादव, पंकज ओझा, खुर्देश आलम, पिंटू सिंह, गुडडू सिंह, पिंटू राय, प्रदीप सिंह, सुनील प्रजापति, कबीन्द्र सिंह, असरफ अन्सारी आदि मौजूद रहे।